Advertisement
प्रभात खबर का तीन दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर आज से
पटना : प्रभात खबर और अग्रणी ग्रुप के तीन दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर का आगाज शुक्रवार से हो जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार उपस्थित रहेंगे. यह प्रोपर्टी फेयर 16 से 18 जून तक तारामंडल परिसर के हॉल में लगेगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति सुबह 11 […]
पटना : प्रभात खबर और अग्रणी ग्रुप के तीन दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर का आगाज शुक्रवार से हो जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार उपस्थित रहेंगे. यह प्रोपर्टी फेयर 16 से 18 जून तक तारामंडल परिसर के हॉल में लगेगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति सुबह 11 से लेकर शाम सात बजे तक घूम सकेंगे. हॉल में रियल एस्टेट क्षेत्र की कई कंपनियां भाग लेंगी, जिससे आम लोगों को एक ही छत के नीचे अपनी पसंद का आशियाना खोजने का मौका मिलेगा.
इसमें फ्लैटों के साथ ही प्लॉट की बुकिंग भी करायी जा सकेगी. प्रोपर्टी फेयर को लेकर रियल इस्टेट कंपनियां कई नये ऑफर भी लेकर आ रही हैं. कुछ कंपनियां फेयर में बुकिंग कराने पर स्पेशल ऑफर देंगी, जबकि कुछ 30 जून तक बुकिंग कराने पर छूट भी दे रही हैं. फेयर में पटना के प्रमुख नामी-गिरामी बिल्डर अपने-अपने स्टॉल लगा रहे हैं. इसमें कंपनी के प्रतिनिधि लोगों को प्रोजक्ट और स्कीम के बारे में बतायेंगे. प्रभात खबर की कोशिश है कि लोग अपने-अपने सपनों के घर का चयन कर सकें. तीन दिनों तक चलने वाले ड्रीम होम में रियल एस्टेट की प्रमुख 11 बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं. ड्रीम होम का मुख्य प्रायोजक अग्रणी ग्रुप है.
यह प्रोपर्टी फेयर पावर्ड बाइ स्मार्ट सिटी है जबकि एसोसिएट पार्टनर अपना आशियाना व को-पार्टनर आशीर्वाद इंजीकॉन हैं. इसके अलावा स्टाॅल पार्टनर क्रिएस्टेट, एसएलएनबी होम्स, अरणया इंजीकॉन, आस्तिक ग्रुप, टाइम क्राफ्ट, प्रज्ञा इंजीकॉन, इशानी होम प्रमुख हैं. फ्लैट व प्लाॅट खरीदने के इच्छुक व्यक्ति सुबह 11 से शाम सात बजे के बीच ड्रीम होम में आकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement