18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 जुलाई को डीटीओ कार्यालय में काम रहेगा ठप

पटना : बिहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ की ओर से यह एलान किया गया है कि 17 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल कर डीटीओ कार्यालय के कामकाज को ठप किया जायेगा. इसके पूर्व संघ 15 जून को धरना देकर सरकार को मांग पत्र सौंपा जायेगा. बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने […]

पटना : बिहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ की ओर से यह एलान किया गया है कि 17 जुलाई को राज्यव्यापी हड़ताल कर डीटीओ कार्यालय के कामकाज को ठप किया जायेगा. इसके पूर्व संघ 15 जून को धरना देकर सरकार को मांग पत्र सौंपा जायेगा. बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने कहा है कि जंकशन प्रीपेड बूथ से नियम के मुताबिक ऑटो का परिचालन शुरू किया गया है. बहुत जल्द गांधी मैदान, पहलेजा घाट-सोनपुर के लिए भी प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू की जायेगी.
नहीं मिला एंबुलेंस, तो ठेला गाड़ी पर ही बेटे
काे लेकर निकल पड़ाजलती दुपहरी है. बीमार बालक का इलाज जरूरी है. सरकारी एंबुलेंस की जानकारी नहीं है, प्राइवेट के लिए पैसे नहीं हैं. फिर हौसला अजमाना ही बाकी था. बाप ने करीब 14 साल के बेटे को ठेले पर रखा, एक बिछावन डाला और एक अन्य साथी को लेकर अस्पताल की तरफ चल दिया. खुला आसमान, तपती धूप, ठेले पर लेटे-लेटे बीमार बालक शायद व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा था. बगल से लक्जरी गाड़ियां गुजर रहीं थी, पर टूटी हुई टांग को लेकर एक बेटा ठेले पर सफर कर रहा था और बाप ठेले को मेहनत से खींच रहा था. बेली रोड से पीएमसीएच की ओर जा रहे इस परिवार की तसवीर कोतवाली के पास हमारे कैमरामैन सरोज ने कैद की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें