Advertisement
सहकारिता विभाग की छत का प्लास्टर गिरा
पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय की छत का प्लास्टर झड़ कर गिर रहा है. सीढ़ी के पास भी जर्जर हिस्सा गिरने लगा है. ऐसे में दहशत में कर्मी कार्य कर रहे हैं. कर्मियों की मानें, तो बीते सप्ताह में सीढ़ी की जर्जर दीवार की स्थिति खतरनाक देख उस […]
पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय की छत का प्लास्टर झड़ कर गिर रहा है. सीढ़ी के पास भी जर्जर हिस्सा गिरने लगा है. ऐसे में दहशत में कर्मी कार्य कर रहे हैं. कर्मियों की मानें, तो बीते सप्ताह में सीढ़ी की जर्जर दीवार की स्थिति खतरनाक देख उस हिस्से को तोड़ा गया था. अब छत का प्लास्टर झड़ने लगा है.
मंगलवार को भी छत का प्लास्टर का एक हिस्सा टूट कर गिरा था, राहत की बात यह थी कि इस हादसा में कोई हताहत नहीं हुआ. भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है.
ताकि इसका मरम्मत कराया जा सके. बताते चले के दो मंजिला भवन में जहां दूसरे तले सहकारिता कार्यालय संचालित होता है, वहीं प्रथम तला पर निर्वाचन कार्यालय व पुलिस वायरलेस कार्यालय है, जबकि नीचे में अनुमंडल कार्यालय का सामान्य शाखा व नजारत है. ऐसे में जर्जर भवन में महत्वपूर्ण कार्यालय होने की स्थिति में अक्सर लोगों की भीड़ जुटी रहती है. अनुमंडल में दर्जनों ऐसे सरकारी भवन है, जिसकी स्थिति जर्जर व खतरनाक है.
खास तौर पर मीना बाजार विद्युत कार्यालय, नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय के हिस्सा साथ उप कोषागार पटना सिटी का भवन भी ऐसा ही था, जिसे मरम्मत कार्य कराया गया है. भवन निर्माण में लगे संवेदक ने अभी भवन उप कोषागार पदाधिकारी को नहीं सौंपा है. जिस वजह से कार्यालय राजकीय पॉलिटेक्निक गुलजारबाग में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement