Advertisement
खटाल में लगी आग, 25 गायें व बछड़े जिंदा जले
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर की आदर्श कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर खटाल में आग लग गयी, जिसमें बंधे दर्जनों मवेशियों की मौत हो गयी है, जबकि एक दर्जन से अधिक मवेशी आग में झुलस कर जख्मी हो गये हैं. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंची […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर की आदर्श कॉलोनी में मंगलवार की दोपहर खटाल में आग लग गयी, जिसमें बंधे दर्जनों मवेशियों की मौत हो गयी है, जबकि एक दर्जन से अधिक मवेशी आग में झुलस कर जख्मी हो गये हैं. अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि खटाल में लगभग 60 गायें, बछड़े व भैस बंधे थे. लगभग 25 की झुलस कर मौत हो गयी है. इनमें गायें व बछड़ें शामिल हैं. मौके पर पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि सूची बनाने का काम चल रहा है. सूची तैयार कर आपदा विभाग को भेजा जायेगी. अनुमान के मुताबिक अगलगी की घटना में लगभग 30 लाख रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
देखते-देखते विकराल हो गयी आग: स्थानीय लोगों ने बताया कि खटाल राम बदन कुमार सिंह, मनोज राय व दूधनाथ राय की है. पीड़ित राम बदन कुमार सिंह ने बताया कि गाय व बछड़ाें को दोपहर दो बजे चारा देकर खटाल से कुछ दूरी पर स्थित आवास में खाना खाने गया था.
इसी बीच लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया कि खटाल में आग लग गयी. इसके बाद फोन आया. इसके बाद वहां से यहां आकर देखा तो खटाल में लगी आग ने देखते-देखते विकराल रूप धर लिया था. इसी बीच आसपास के लोग पानी डाल आग बुझाने की कोशिश शुरू की. साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी.
सूचना पर पटना सिटी फायर स्टेशन से मौके पर दो यूनिटें व कंकड़बाग से दो यूनिटें पहुंचीं और आग बुझाने का काम आरंभ कर दिया. हालांकि, फायरकर्मियों के थोड़ी देर से पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश जताया. फायरकर्मियों ने बताया कि मवेशियों के अलावा खटाल में टीन का करकट व रखा पुआल जल गया. आग तो एक घंटे के अंदर बुझा दिया गया. पीड़ित के अनुसार अगलगी से तीस लाख रुपये मवेशी जल गये हैं, जिनसे घर चलता था. पीड़ित ने बताया कि तीनों पार्टनरों के पास बीस-बीस मवेशी थे. अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि अगलगी मामले की जांच -पड़ताल चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement