Advertisement
राज्य के सात आइएएस अधिकारियों का तबादला
पटना : राज्य सरकार ने पूर्णिया और मधुबनी के जिलाधिकारी समेत सात आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की. इसके अनुसार, पूर्णिया के डीएम पंकज कुमार पाल को श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव के अलावा बिहार कौशल विकास मिशन में अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी […]
पटना : राज्य सरकार ने पूर्णिया और मधुबनी के जिलाधिकारी समेत सात आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी की. इसके अनुसार, पूर्णिया के डीएम पंकज कुमार पाल को श्रम संसाधन विभाग में विशेष सचिव के अलावा बिहार कौशल विकास मिशन में अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रदीप कुमार झा को पूर्णिया का डीएम, श्रम संसाधन विभाग के अपर सचिव को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव सह बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति का अपर कार्यपालक निदेशक, मधुबनी डीएम गिरिवर दयाल सिंह को शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव, बिहार राज्य जल पर्षद के प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार के कार्यपालक पदाधिकारी) शीर्षत कपिल अशोक को मधुबनी का डीएम, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन की अपर निदेशक प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा को बिहार राज्य जल पर्षद की प्रबंध निदेशक सह पटना महानगर क्षेत्र प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव राहुल रंजन महिवाल को ग्रामीण विकास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. पूर्णिया के डीएम पंकज कुमार पाल और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी की अपर निदेशक प्रतिमा सतीशकुमार वर्मा अनिवार्य सेवाकालीन प्रशिक्षण चरण-4 के प्रशिक्षण पर मसूरी गये हुए हैं. ये दोनों अधिकारी 30 जून को प्रशिक्षण के बाद लौटेंगे. इनके लौटने के बाद ही ये अपने नये पद को संभालेंगे.
47 सामान्य और आठ विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना जेलों में
गृह (कारा) विभाग ने 47 सामान्य और आठ विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना राज्य की अलग-अलग जेलों में की है. इन्हें संविदा के आधार पर 11 महीने के एकरारनामा पर पदस्थापित किया गया है. 24 अप्रैल को इन डॉक्टरों का विभिन्न काराओं में वॉक-इन-इंटरव्यू किया गया था. इसके बाद इनके तमाम कागजातों की जांच करने के बाद इनकी पोस्टिंग की गयी है.
इसके अलावा वर्तमान में तीन जेलों में तैनात डॉक्टरों का तबादला किया गया है. इसमें दानापुर उपकारा के डॉ आशीष डी. सिन्हा को बेऊर केंद्रीय कारा, जमुई मंडल कारा के डॉ मो अफताब आलम को लखीसराय मंडलकारा और गोपालगंज मंडलकारा डॉ दयानंद सिंह को सीवान मंडलकारा में तैनात किया गया है. विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने चार वरीय उपसमाहर्त्ता (सीनियर एडीएम) समेत बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 11 पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसमें पटना नगर निगम के उपनगर आयुक्त विनय कुमार मंडल को लखीसराय का डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अरशद फिरोज को शिक्षा विभाग में उपसचिव, सत्येन्द्र कुमार को शिवहर में सीनियर एडीएम, पटना नगर निगम की भू-संपदा पदाधिकारी आरती को ग्रामीण विकास विभाग में ओएसडी, मो शमीम अख्तर को लखीसराय का सीनियर एडीएम, संतोष कुमार को जमुई का सीनियर एडीएम, संजय कुमार अररिया का सीनियर एडीएम, जगदीश कुमार को स्वास्थ्य विभाग में ओएसडी, शेखपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी सुबोध कुमार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी, ओम प्रकाश को नवादा एडीएम और लखीसराय के डीडीसी रमेश कुमार को सहरसा में पंचायती राज उपनिदेशक बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement