पटना. पटना विवि में पीजी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा में 23 छात्रों के निष्कासन के विरोध में शनिवार को निष्कासित छात्रों ने दरभंगा हाउस में जम कर हंगामा और जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने एमबीए विभाग के सामने वाली गेट को तोड़ने का भी प्रयास किया. छात्र निष्कासित छात्रों को वापस परीक्षा में बैठने देने और निष्कासन को वापस लेने की मांग कर रहे थे.
छात्रों ने कहा कि अगर 24 मार्च को होने वाली परीक्षा में उन्हें शामिल नहीं होने दिया,तो छात्र अनशन पर बैठेंगे. पटना कॉलेज में शुक्रवार को पीजी फस्र्ट इयर की परीक्षा में 23 छात्रों को परीक्षा में कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया था. इस कारण छात्रों ने काफी देर तक परीक्षा केंद्रों पर हंगामा भी किया था. पटना कॉलेज में कड़ाई से परीक्षा हो रही है. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि छात्रों को जान बूझ कर साजिश के तहत निकाला गया है. छात्रों के पास से ना तो कोई चिट पुर्जा पकड़ा गया और न ही वे नकल कर रहे थे.
प्रदर्शन में स्वाति सिन्हा, स्मृति सिन्हा, कृष्णा पोद्दार, यूसूफ व अनुज राज समेत कई छात्र शामिल थे. छात्रों ने बताया कि इस संबंध में प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा से बात हुई है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले पर विचार किया जायेगा. हालांकि आवास पर प्रदर्शन से प्राचार्य एनके चौधरी ने अनभिज्ञता जतायी है.