Advertisement
करेंट से माली की मौत, हंगामा
बाढ़ : बाढ़ एनटीपीसी सुपर थर्मल पॉवर परियोजना में रविवार की दोपहर में करेंट लगने से माली की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिसर में हंगामा मच गया. मृतक की शिनाख्त पंडारक थाने के लेमुआबाद छबिलातर गांव निवासी 22 वर्षीय राजीव कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार राजीव एनटीपीसी परियोजना […]
बाढ़ : बाढ़ एनटीपीसी सुपर थर्मल पॉवर परियोजना में रविवार की दोपहर में करेंट लगने से माली की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिसर में हंगामा मच गया. मृतक की शिनाख्त पंडारक थाने के लेमुआबाद छबिलातर गांव निवासी 22 वर्षीय राजीव कुमार के रूप में की गयी.
जानकारी के अनुसार राजीव एनटीपीसी परियोजना के भवन निर्माण सेक्शन में माली का काम करता था. रविवार की दोपहर को वह फूल के पौधों में पानी पटा रहा था. इसी दौरान बिजली के तार में लीकेज आने के कारण राजीव करेंट की चपेट में आ गया. इसके बाद कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद गुस्साये कामगारों ने एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को अपने कब्जे में कर लिया. बाद में प्रबंधन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित मजदूरों के आगे उनकी एक न चली. शव को ट्रैक्टर पर लाद कर श्रमिकों ने मेनगेट के सामने एनएच पर रख कर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. इसके कारण एनएच पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. कई मजदूरों ने डंडे लेकर वाहन चालकों को धमकाया भी.
पुलिस के साथ झड़प
वहीं, एनटीपीसी थाने की पुलिस के साथ मजदूरों की झड़प भी हो गयी. बाद में एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा उचित मुआवजा दिये जाने का भरोसा देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में देर रात को कराया गया
.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक राजीव का गेट पास गायब कर दिया गया है. कंपनी मुआवजा देने में आनाकानी कर रही थी, जिसके कारण जाम किया गया था. एनटीपीसी में काम करनेवाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन लापरवाह नजर आता है. इसके कारण आये दिन दुघर्टना होती रहती है. एनटीपीसी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement