30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर सरकार : मेयर पद को लेकर बाहुबली आमने-सामने, कहीं जेल से रणनीति, कहीं दबंग विधायक की लॉबिंग

मेयर पद को लेकर बाहुबली आमने-सामने, फिलहाल दो गुटों ने कोशिश की तेज उम्मीदवारी से पहले गुट बनाने में जुटे प्रत्याशी पटना : मेयर पद को लेकर कई नामचीनों ने लॉबिंग करनी शुरू कर दी है. उम्मीदवार खुद लॉबिंग करने के साथ-साथ कई बड़े लोगों की शरण में भी जा रहे हैं. उम्मीदवारों की पूरी […]

मेयर पद को लेकर बाहुबली आमने-सामने, फिलहाल दो गुटों ने कोशिश की तेज
उम्मीदवारी से पहले गुट बनाने में जुटे प्रत्याशी
पटना : मेयर पद को लेकर कई नामचीनों ने लॉबिंग करनी शुरू कर दी है. उम्मीदवार खुद लॉबिंग करने के साथ-साथ कई बड़े लोगों की शरण में भी जा रहे हैं. उम्मीदवारों की पूरी कोशिश है कि मेयर का पद किसी भी सूरत में हाथ से जाने न दिया जाये. सूत्रों की मानें,तो मेयर पद के लिए अभी तत्काल में दो गुटों ने कोशिश तेज कर दी हैं.
दोनों गुट अपने-अपने समर्थन के पार्षदों के साथ बैठक कर मसौदा तय करने में लगे हैं. इसके अलावा दोनों गुटों ने बड़े लोगों का भी दामन थाम लिया है.
सूत्रों की मानें, तो एक गुट को लेकर राजधानी के जेल में बंद एक बाहुबली लाॅबिंग कर रहे हैं. वहीं, दूसरे गुट के लिए दबंग विधायक के लोग पार्षदों को फोन कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने का दबाव बना रहे हैं. कुल मिला कर अभी दो बाहुबलियों के बीच मेयर के पद को लेकर लॉबिंग चल रही है.
उम्मीदवारी को लेकर इस बार आसान नहीं होगा 38 का जादुई आंकड़ा छूना : इस बार मेयर के पद को पाना थोड़ा और कठिन हो गया है. इससे पहले मेयर को लेकर दो गुट आमने-सामने होते थे. हर बार मेयर के पद को पाने के लिए पांच से दस पार्षदों को अपने पक्ष में करना होता था. बाकी, अपने गुट के पार्षद समर्थन कर देते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.
अधिकांश नये पार्षद होने के कारण उम्मीदवारों को पहले अपना गुट खड़ा करना होगा. फिर पांच से दस पार्षदों को हाॅर्स ट्रेडिंग या अन्य किसी रास्ते से अपने पक्ष में किया जा सके. क्योंकि, किसी भी उम्मीदवार के लिए जादुई आंकड़े को छूना आसान नहीं होगा. इस बार नये पार्षदों की संख्या अधिक है.
दो विरोधी गुट कर रहे हैं पद को लेकर समझौता : मेयर के पद को लेकर एक और खेल चल रहा है. पहले साथ में निगम की राजनीति करनेवाले और फिर कई वर्षों तक निगम की राजनीति में दो विरोधी गुट बन कर रहनेवाले भी साथ आ रहे हैं. महापौर से लेकर उप महापौर तक अंदर-ही-अंदर समझौता किया जा रहा है. एक गुट ने मेयर पद पर समर्थन के बदले उप महापौर पर समर्थन मांगा है.
कोई दे रहा भोज, तो कहीं सोशल मीडिया पर चला रहा बधाईयों का दौर : जीत के बाद कई उम्मीदवार लोगों को बधाई का भोज दे रहे हैं. पूर्व उप महापौर विनय कुमार पप्पू भी अपने वार्ड में लोगों को भोज दे रहे हैं. कोई विजय जुलूस निकाल रहा है. तो किसी को सोशल मीडिया पर बधाई का दौर चल रहा है. कई उम्मीदवार हारने के बाद भी लोगों को सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
पटना. मेयर की उम्मीदवारी को लेकर कई रूप सामने का रहे हैं. कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहा है, तो कहीं गुप्त बैठकों का दौर चल रहा है. मेयर पद पाने की इस जंग में दावेदारी को लेकर रविवार को वार्ड 44 की पार्षद माला सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने कहा कि हमारे पास 50 पार्षदों का समर्थन है और अगर मैं मेयर बनती हूं, तो पटना को ग्रीन पटना व स्मार्ट पटना बना दूंगी. वहीं, सूत्रों की मानें तो वार्ड दो की पार्षद मधु चौरसिया के पक्ष में बीजेपी के लोग लॉबिंग कर रहे हैं.
30 अनारक्षित सीटों पर पिछड़ों ने लगायी सेंध
पटना : नगर निगम के कुल 75 सीटों में पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों का जलवा देखने को मिला है. पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों ने ना केवल अपनी सीटों पर बल्कि अनारक्षित सीटों पर भी अपना कब्जा जमा कर यह बताया है कि अभी निगम की राजनीति में उनका ही चलेगा. पिछड़े उम्मीदवारों ने अनारक्षित अन्य के लिए तय सीटों पर सबसे ज्यादा काम किया और अनारक्षितों के लिए तय कुल 52 सीटों में 30 सीटों पर पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है.
इस चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए 16 सीटें तय की गयी थी लेकिन नगर निगम में पिछड़े उम्मीदवारों की कुल संख्या 45 दिखाई देगी. इस वर्ष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आरक्षण की जो कोटी तय की गयी थी, उसमें कुल 75 सीटाें में से 52 अनारक्षित रखा गया था. लेकिन इसमें से केवल वे 22 ही सामान्य वर्ग के उम्मीदवार ला सके. वार्ड 63 तो ऐसा है जो अनारक्षित सीट है लेकिन उस सीट पर अनुसूचित जाति के उम्मीदवार चुन कर आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें