19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर छात्र

पटना. उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर आठ वामपंथी छात्र युवा संगठन मिल कर 12 जून से भूख हड़ताल करने जा रहे हैं. भूख हड़ताल इंटरमीडिएट काउंसिल के गेट पर की जायेगी. इसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, एआइएसए के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, एसएफआइ के राज्य […]

पटना. उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर आठ वामपंथी छात्र युवा संगठन मिल कर 12 जून से भूख हड़ताल करने जा रहे हैं. भूख हड़ताल इंटरमीडिएट काउंसिल के गेट पर की जायेगी. इसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, एआइएसए के राज्य अध्यक्ष मोख्तार, एसएफआइ के राज्य अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, एआइडीएसओ के राज्य सचिव रौशन कुमार रवि ने दी. संयुक्त रूप से जारी बयान में इन्होंने कहा कि सरकार स्क्रूटनी के नाम पर बस छात्रों को ठग रही है.

सरकार को नि:शुल्क पुनर्मूल्यांकन की गारंटी देनी होगा. इस मामले की जांच कराने और बिहार में समान स्कूल प्रणाली लागू करने जैसे तमाम मुद्दों पर भूख हड़ताल की जायेगी.

भूख हड़ताल के अलावा 13-14 जून को जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव भी उनके कार्यालय में किया जायेगा. सभी जिलों में प्रतिरोध दिवस निकाला जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान आरवाइए के राज्य सचिव नवीन कुमार, डीवाइएफआइ के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एआइवाइएफ के राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें