सरकार को नि:शुल्क पुनर्मूल्यांकन की गारंटी देनी होगा. इस मामले की जांच कराने और बिहार में समान स्कूल प्रणाली लागू करने जैसे तमाम मुद्दों पर भूख हड़ताल की जायेगी.
भूख हड़ताल के अलावा 13-14 जून को जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव भी उनके कार्यालय में किया जायेगा. सभी जिलों में प्रतिरोध दिवस निकाला जायेगा. प्रेस वार्ता के दौरान आरवाइए के राज्य सचिव नवीन कुमार, डीवाइएफआइ के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एआइवाइएफ के राज्य सचिव रौशन कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.