30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘तीन सालों में गुस्से से उबलने लगा है देश’

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन सालों में देश गुस्से से उबलने लगा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों का आंदोलन कइयों की जान भी ले चुका है. तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात राज्यों के किसान पहले से ही गुस्से में हैं […]

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीन सालों में देश गुस्से से उबलने लगा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों का आंदोलन कइयों की जान भी ले चुका है. तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात राज्यों के किसान पहले से ही गुस्से में हैं और आंदोलन कर रहे हैं.

इसी प्रकार, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शोषण, दमन के विरुद्ध दलित आंदोलनरत हैं. दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में युवा उबाल पर हैं. बेरोजगारी के मसले पर युवाओं में भारी गुस्सा है. कथित राष्ट्रवाद और गौ माता के नाम पर देशभर में अल्पसंख्यक सताये जा रहे हैं. वैचारिक स्वतंत्रता पर लगाम लगने से बुद्धिजीवी वर्ग निराश व गुस्से में हैं.

पूरे देश में मोदी सरकार के विरोध में मानो आग लगी है. उन्होंने कहा कहा कि जनता से किये गये वादों को पूरा करने में फेल रही केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट को फायदा पहुंचाने, संघ के अलगाववादी एजेंडे को लागू करने और जरूरी मुद्दों से देश और जनता का ध्यान बंटाने के लिए अराजकता को हवा दी और दमनकारी नीतियों को अपनाया. दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिला, युवा, किसान, मजदूर, गरीब सभी का मोदी राज में बुरा हाल होता जा रहा है. उपेक्षा, ठगी, शोषण, दमन, उत्पीड़न का सिलसिला जारी है और पीड़ितों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही. देश अपने लोकतांत्रिक इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. अब पीड़ित जनता जगह-जगह अपने गुस्से का इजहार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें