18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं तो जुलाई से हड़ताल पर चले जायेंगे डॉक्टर

पुराने पैटर्न पर हो परीक्षा प्रस्तावित नये सिलेबस को रद्द करने की मांग पटना : बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने गुरुवार को आइएमए हॉल में आपात बैठक आयोजित की. संघ के अध्यक्ष डॉ एके सिंह व अभिजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय परीक्षा समिति राजस्व पर्षद बिहार द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा […]

पुराने पैटर्न पर हो परीक्षा
प्रस्तावित नये सिलेबस को रद्द करने की मांग
पटना : बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने गुरुवार को आइएमए हॉल में आपात बैठक आयोजित की. संघ के अध्यक्ष डॉ एके सिंह व अभिजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय परीक्षा समिति राजस्व पर्षद बिहार द्वारा संचालित विभागीय परीक्षा के लिए प्रस्तावित नये सिलेबस का विरोध किया गया. डॉ अभिजीत सिंह ने कहा कि पुराने पैटर्न पर परीक्षा हो, इसके लिए मुख्यमंत्री समेत आला अफसरों को ज्ञापन दिया गया. इसमें प्रस्तावित नये सिलेबस को रद्द करने की मांग की गयी है.
नया सिलेबस डॉक्टरों के लिए अव्यावहारिक : डॉ अभिजीत ने कहा कि नया सिलेबस डॉक्टरों के संदर्भ में अव्यावहारिक है. पहले छह घंटे में चार पेपर की परीक्षा होती थी, लेकिन अब 15 घंटे के पांच पेपर कर दिया गया है. इसमेंबिहार लोकल लॉ, सामान्य शासकीय नियम एवं नियमावली तथा विकास जैसे पेपर शामिल हैं, जो डॉक्टरों के संदर्भ में अव्यावहारिक है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पर विचार नहीं किया गया तो जुलाई से डॉक्टर हड़ताल के लिए बाध्य हो जायेंगे, इस दौरान इलाज व्यवस्था भी ठप हो सकती है. इस मौके पर डॉ दीपक सिंह, डॉ आरपी चौधरी, डॉ सुषमा कुमारी, डॉ हैदर हुसैन व डॉ शमा रानी समेत कई डॉक्टर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें