Advertisement
एनीमिया और दमा का यूनानी में होगा इलाज
रोगी देखने का काम शुरू पटना सिटी : यूनानी चिकित्सा प्रणाली से एनीमिया, दमा व धड़कन की बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जायेगा. केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली से प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली है. इसके बाद अब रोगियों को देखने का काम आरंभ किया गया है. गुजरी बाजार स्थित क्षेत्रीय यूनानी […]
रोगी देखने का काम शुरू
पटना सिटी : यूनानी चिकित्सा प्रणाली से एनीमिया, दमा व धड़कन की बीमारी से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जायेगा. केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद नयी दिल्ली से प्रोजेक्ट की मंजूरी मिली है. इसके बाद अब रोगियों को देखने का काम आरंभ किया गया है. गुजरी बाजार स्थित क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में दवा आ गयी है. अभी मरीजों की जांच की प्रक्रिया चल रही है. मरीजों के चिह्नित होने के बाद उपचार आरंभ हो जायेगा. अस्पताल में 25 बेडों की सुविधा है.
प्रोजेक्ट पर कमेटी की मंजूरी : संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ इश्तेयाक आलम ने बताया कि एनीमिया,दमा व धड़कन की बीमारी से पीड़ित मरीजों की इलाज के लिए केंद्र के प्रोजेक्ट को इथिक कमेटी ने बैठक में मंजूरी दे दी है. यह बैठक बीते माह हुई थी, जिसमें पूर्व कुलपति प्रो एलाउद्दीन,डॉ एमपी त्रिपाठी, प्रो जाहिर इकबाल, हारुण रसीद, कासिम चांद व सैयद शमीमउद्दीन अहमद मुनएमी शामिल थे. कमेटी की मंजूरी के बाद मरीजों की जांच-पड़ताल आरंभ कर दी गयी है. संस्थान के प्रभारी निदेशक ने बताया कि इसके अलावा यूनानी पद्दति से गठिया, लिकोरिया, भूख की कमी, खाज दिनाई, दांत में दर्द व पित्ती समेत अन्य बीमारियों के उपचार की व्यवस्था है. प्रभारी निदेशक ने बताया कि संस्थान में असाध्य बीमारियों पर अनुसंधान कर उपचार होता है. उपचार कराने के लिए आउटडोर में हर रोज 200 से 250 मरीज आते हैं.
गांव के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए चलंत इकाई यूनिट लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने जाती है. प्रभारी निदेशक ने बताया कि सप्ताह में दो दिन यह यूनिट तय जगहों पर जाती है. यूनिट में तैनात चिकित्सक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने व दवा देने का काम करते हैं. साथ ही चिकित्सक उनको स्वस्थ रहने व स्वच्छ पानी के भंडारण समेत अन्य तरह की जानकारियां देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement