18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार इंटर रिजल्ट : गणेश कुमार पास, एक थर्ड डिवीजन, बाकी पेंडिंग

पटना : गणेश कुमार तो पास कर गया. पास क्या गणेश कुमार स्टेट टॉपर बन गया. लेकिन गणेश कुमार जिस कॉलेज का छात्र है उस कॉलेज का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस कॉलेज से मात्र दो छात्र ही पास हुए हैं. एक गणेश कुमार और एक छात्र को थर्ड डिवीजन मिला है. […]

पटना : गणेश कुमार तो पास कर गया. पास क्या गणेश कुमार स्टेट टॉपर बन गया. लेकिन गणेश कुमार जिस कॉलेज का छात्र है उस कॉलेज का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस कॉलेज से मात्र दो छात्र ही पास हुए हैं. एक गणेश कुमार और एक छात्र को थर्ड डिवीजन मिला है. बाकी का रिजल्ट अधर में है. संजय गांधी उच्च विद्यालय लक्षमिनिया, शिवजी नगर, समस्तीपुर से कुल 322 परीक्षार्थी इंटर आर्ट्स और साइंस की परीक्षा में शामिल हुए. इसमें दो पास हुए और 278 का रिजल्ट पेंडिंग है. बाकी बचे 42 परीक्षार्थी के रिजल्ट को बिहार बोर्ड ने ब्लैंक कर छोड़ दिया है. इन परीक्षार्थियों ने सही से उत्तर पुस्तिका नहीं भरा, जिससे उनके रिजल्ट ब्लैंक की श्रेणी में हैं.
2012 में बिना जांच के ही मिली थी मान्यता
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिना जांच पड़ताल के 2012 में कॉलेज को मान्यता दे दिया था. कॉलेज में आर्ट्स विषय के उन तमाम विषयों की पढ़ाई होती है, जिसमें प्रैक्टिकल की पढ़ाई होती है. समिति से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज ने मान्यता के लिए 2011 में आवेदन दिया था. एक साल तक आवेदन समिति कार्यालय में रखा रहा. इसके बाद उस समय के अध्यक्ष राजमणि प्रसाद ने डीइओ के रिपोर्ट पर बिना निरीक्षण किये ही इस कॉलेज को मान्यता दे दिया था.
साइंस के 221 में 202 रिजल्ट पेडिंग : संजय गांधी उच्च विद्यालय में आर्ट्स के साथ साइंस संकाय की पढ़ाई होती है. समिति सूत्रों की मानें तो साइंस में 221 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. 19 छात्र को प्रथम श्रेणी मिला है. बाकी 202 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है. समिति की मानें तो परीक्षा में सेटिंग भी की गयी थी. उत्तर पुस्तिका में सही जानकारी नहीं होने के कारण रिजल्ट पेंडिंग में चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें