21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : 216 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे वोटर

मोकामा. मोकामा नगर पर्षद में वोटर बुधवार को 216 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. नप के 28 वार्डों में 29 जगहों पर 48 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 19 भवनों में दो–दो व सात भवनों में एक-एक मतदान केेंद्र हैं, जबकि तीन स्थानों पर चलंत मतदान केंद्र. नप क्षेत्र में 41,501 मतदाता मताधिकार […]

मोकामा. मोकामा नगर पर्षद में वोटर बुधवार को 216 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. नप के 28 वार्डों में 29 जगहों पर 48 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 19 भवनों में दो–दो व सात भवनों में एक-एक मतदान केेंद्र हैं, जबकि तीन स्थानों पर चलंत मतदान केंद्र. नप क्षेत्र में 41,501 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. मतदान केंद्रों के पास दो पदाधिकारी समेत 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. निवार्ची पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी दी कि बूथों पर मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. वहीं, दंडाधिकारी की मदद से इवीएम सुबह में मतदान शुरू होने से पहले पहुंचायी जायेगी.
दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े : परची बांटने को लेकर मंगलवार को दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गये. यह घटना मोकामा के वार्ड संख्या 18 में हुई. इस घटना में एक युवक का सिर फूट गया.
वहीं, आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें लगीं. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
मनेर नगर पंचायत के 31 मतदान केंद्रों पर मतदान
मनेर. नगर पंचायत क्षेत्र के 19 वार्डों के 31 मतदान केंद्रोंपर बुधवार को पुलिस प्रशासन की देख-रेख में चुनाव चुनाव संपन्न होगा. इसमें 20 अतिसंवेदनशील, 11 संवेदनशील समेत एक आदर्श बूथ शामिल है. इसके लिए पदाधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. नगर पंचायत के सभी बूथों पर बीएमपी के जवान, होम गार्ड व रैफ को तैनात किया गया है.
वहीं चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारियों ने सभी बूथों का निरीक्षण भी किया है. चुनाव व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिखायी दे रही है. इस मामले में मनेर सीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अंजू सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नगर पंचायत के 19 वार्डों के 31 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया होगी. मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बूथों का निरीक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें