पटना निवासी रंजन सिंह का आया नाम
झुमरीतिलैया/पटना : सूमो से बिहार भेजी जा रही शराब को तिलैया पुलिस ने सोमवार की रात चालक समेत पकड़ लिया. गाड़ी से 15 बोरी देसी मसालेदार पाउच शराब (तीन हजार पीस) और 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार चालक रवि कुमार जक्कनपुर पटना का रहनेवाला है.
पूछताछ में चालक ने बताया कि पटना के पत्रकार नगर मुहल्ला निवासी रंजन सिंह ने उसे सूमो के मालिक कोडरमा निवासी संतोष कुमार से चार दिन पूर्व मिलवाया था. सूमो चलाने की बात कह कर उसे हजारीबाग चलने को कहा. पहले तिलैया में विदेशी शराब लोड, फिर हजारीबाग से मसालेदार देसी शराब लोड कराया गया. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया है.
भागने लगा था चालक : जानकारी के अनुसार, तिलैया थाना के एएसआइ सुधीर सिंह पुलिस बल के साथ रविवार की संध्या गश्ती में थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की बरही की तरफ से एक लाल रंग की सूमो में अवैध तरीके से शराब तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही है.
सूचना के बाद एएसआइ ने सुभाष चौक पर उस वाहन को रोकने का प्रयास किया, पर पुलिस को देख चालक ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने यादव होटल के समीप वाहन को पकड़ने में सफलता पायी और चालक को गिरफ्तार किया.