Advertisement
पीएमसीएच : 15 दिनों में कितनी दवाएं कहां से आयीं-गयीं, बनेगी रिपोर्ट
पटना : पीएमसीएच में दवाओं के हेराफेरी मामले में अब आंतरिक जांच का फैसला लिया गया है. अधीक्षक लखिंद्र प्रसाद ने तीन डाक्टरों की कमेटी बनायी है. डीएस डॉ दीपक टंडन की अध्यक्षता में यह कमेटी 15 दिनों में दवाओं के पूरे रिकार्ड की जांच करेगी. कमेटी यह देखेगी कि आखिर कितनी दवाएं कब किस […]
पटना : पीएमसीएच में दवाओं के हेराफेरी मामले में अब आंतरिक जांच का फैसला लिया गया है. अधीक्षक लखिंद्र प्रसाद ने तीन डाक्टरों की कमेटी बनायी है. डीएस डॉ दीपक टंडन की अध्यक्षता में यह कमेटी 15 दिनों में दवाओं के पूरे रिकार्ड की जांच करेगी.
कमेटी यह देखेगी कि आखिर कितनी दवाएं कब किस विभाग में आयीं और कहां गयीं? स्टोर से प्राप्त करने के बाद विभाग के हेड सिस्टर के पास से दवाएं कब और किसे दी गयीं, इसका रिकार्ड भी चेक किया जायेगा. इस कमेटी में उपाधीक्षक डॉ रंजीत जमैयार और डॉ निहारिका भी शामिल की गयी हैं. यह टीम टाटा वार्ड के साथ ही शिशु रोग, महिला रोग और मेडिसीन सहित सभी विभागों में जांच करेगी.
अधीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर गड़बड़ी का पता चलेगा. इधर ड्रग विभाग की टीम को टाटा वार्ड की जांच करनी थी, लेकिन वहां से कोई टीम नहीं पहुंची. अधीक्षक ने बताया कि वे दिनभर उनका इंतजार करते रहे, लेकिन किसी टीम ने उनको सूचना नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement