24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी रही जारी

दानापुर : दैनिक कर्मियों व सफाई कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सातवें दिन सोमवार को भी नगर पर्षद कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध किया. कार्यालय के मुख्य द्वार व बगल वाले ग्रिल में तालाबंदी कर दिया गया है. इससे कार्यालय में पिछले 1 जून से सारा कार्य बाधित हो […]

दानापुर : दैनिक कर्मियों व सफाई कर्मियों ने मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सातवें दिन सोमवार को भी नगर पर्षद कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध किया. कार्यालय के मुख्य द्वार व बगल वाले ग्रिल में तालाबंदी कर दिया गया है. इससे कार्यालय में पिछले 1 जून से सारा कार्य बाधित हो गया है. कोई भी कर्मी कार्यालय में नहीं जा पा रहा है.
कर्मियों अजय राम, टिंकू, विनोद, शिव राम व मनोज समेत कई ने बताया कि नगर निगम के दैनिक सफाई कर्मियों को 301 रुपये की दर से मानदेय का भुगतान किया जाता है. महंगाई बढ़ने के बाद भी यहां पर कर्मियों को मात्र 242 रुपये प्रति दिन मजदूरी का भुगतान किया जाता है. इससे परिवार का भरण-पोषण नहीं कर पा रहे हैं. कर्मियों ने बताया कि इपी, वरदी नहीं दिया जाता है. कर्मियों ने बैंक खाता के माध्यम से मजदूरी भुगतान करने की मांग की है. कार्यरत सफाई कर्मी बकाया एरियल व छठा वेतनमान देने की मांग कर रहे हैं.
सफाई व्यवस्था ठप- चुनाव के समय सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से नगर के 40 वार्डों में कूड़ा उठाव व साफ-सफाई का कार्य ठप हो गया है. नालों से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. कूड़े का अंबार लग गया है. कर्मियों ने बताया कि 272 दैनिक सफाई कर्मियों व 63 कार्यरत सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये है. कर्मियों ने बताया कि पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी व प्रधान लिपिक से वार्ता किया गया, लेकिन आश्वासन देकर बात को टाल दिया जा रहा है. वहीं, पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इसलिए उनकी मांग अभी पूरी नहीं की जा सकती है.उन्होंने बताया कि कर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि 15 जून के बाद ही उनकी मांग को पूरा किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें