पटना : मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना सहित सूबे के कई इलाकों में तेज हवा, तूफान के साथ भारी बारिस की चेतावनी जारी की है. जानकारी के मुताबिक विभाग ने हाइ अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीवान, अररिया और पश्चिमी चंपारण में भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है. विभाग ने लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है. राजधानी पटना में आज सुबह से ही बादल छाये हुए हैं. वहीं दूसरी ओर, सहरसा जिले में आज सुबह व्रजपात में एक बच्चे के मौत की खबर मिली है, जबकि सुपौल में एक महिला की मौत हो गयी है. उत्तर बिहार में मुजफ्फरपुर के अलावा आस-पास के इलाकों में बादल छाये हुए हैं.
मधुबनी और समस्तीपुर में मौसम पूरी तरह सुहावना हुआ है. मधुबनी में सुबह से जमकर बारिश हो रही है. पटना और मुजफ्फरपुर में भी भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है. गत तीन दिनों से बिहार में चिपचिपी गरमी से लोग काफी परेशान हैं. साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. तेज पछुआ हवा के साथ मौसम आज खुशनुमा बना हुआ है. पछुआ चलने की वजह से पारा गिरा हुआ है. विभाग के मुताबिक जून में दस तारीख तक मानसून आने की खबर है. बताया जा रहा है कि मंगलवार से असर और ज्यादा हो जायेगा. पटना के मौसम में नमी बनी हुई है. विभाग के मुताबिक इस बार मौसम सीमांचल के जिलों से बिहार में प्रवेश करेगा. पूर्णिया सहित सीमांचल के जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 3.30 बजे के बाद रहें सावधान !