25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु रहा वीरान, दनियावां और बाढ़ में एनएच जाम

पटना सिटी : आमतौर पर महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों के दबाव में जाम की समस्या रहती है, लेकिन रविवार को स्थिति बदली हुई थी. पटना नगर निगम चुनाव की वजह से वाहनों के परिचालन पर रोक लगाये जाने के बाद एनएच व गांधी सेतु पर लंबी दूरी के मालवाहक वाहन या फिर […]

पटना सिटी : आमतौर पर महात्मा गांधी सेतु व एनएच पर वाहनों के दबाव में जाम की समस्या रहती है, लेकिन रविवार को स्थिति बदली हुई थी. पटना नगर निगम चुनाव की वजह से वाहनों के परिचालन पर रोक लगाये जाने के बाद एनएच व गांधी सेतु पर लंबी दूरी के मालवाहक वाहन या फिर इक्का- दुक्का चारपहिया वाहन चल रहे थे. ऐसे में तेज रफ्तार से फर्राटा भरते यह वाहन मंजिल की ओर पहुंचे रहे थे.
हालांकि, शाम के बाद जब वाहनों के परिचालन की इजाजत मिली, तो इसके बाद वाहनों का दबाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा. इसके बाद भी बेरोक टोक वाहन तेजी से निकल रहे थे. कुछ इसी तरह की स्थिति पीपा पुल पर भी दिखी. हाजीपुर से पटना आनेवाले वाहनों की रफ्तार पीपा पुल पर कम थी, जबकि आमतौर पर पीपा पुल पर वाहनों का दबाव कायम रहता है. पीपा पुल पर स्थिति यह थी कि घंटा, दो घंटा पर एकाध चरपहिया वाहन गुजर रहे थे. यही स्थिति अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ में भी दिखी.
हालांकि, लंबी दूरी की यात्रा कर पहुंचे यात्रियों ने अपना सफर वाहन नहीं चलने की स्थिति में पैदल पूरा किया, जबकि रिक्शाचालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला.
दनियावां . रविवार की अहले सुबह से लेकर दोपहर तक गंगा दशहरा को लेकर दनियावां-फतुहा एनएच 30 ए पर रुक-रुक कर घंटों जाम लगता रहा, जिससे यात्रियों को इस भीषण गरमी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. छोटे वाहनों की ओवरटेकिंग के कारण दनियावां- फतुहा एनएच पर जफराबाद और मुरेड़ा डायवर्सन के पास और दनियावां बाजार तीन मुहानी पर लगातार दो घंटे तक जाम लगा रहा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जाम हाटाने में फतुहा और दनियावां थानों की पुलिस के भी पसीने छूट गये.
एनएच पर ट्रक खराब, कई घंटे तक लगा रहा जाम
बाढ़. बाढ़ थाने के मलाही गांव के पास शनिवार की देर रात को ट्रक खराब हो जाने के कारण कई घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही. जानकारी के अनुसार ट्रक बीच सड़क पर खराब हो जाने के कारण दोनों लेन बाधित हो गये. बाढ़ थाने की पुलिस ने पहुंच कर खराब ट्रक को काफी मशक्कत के बाद सड़क के किनारे कराया. इसके बाद यातायात सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें