Advertisement
सो रहे युवक को भोंकी जहर से भरी सूई
मुख्य आरोपित गिरफ्तार पीड़ित आइसीयू में भरती बिहटा : पुरानी अदावत का बदला लेने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा शनिवार की देर रात सोते समय नगर बिहटा निवासी मो लड्डन के शरीर में जहर की सूई भोंक दी. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पहुंच ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को बिहटा रेफरल अस्पताल […]
मुख्य आरोपित गिरफ्तार पीड़ित आइसीयू में भरती
बिहटा : पुरानी अदावत का बदला लेने के लिए असामाजिक तत्वों द्वारा शनिवार की देर रात सोते समय नगर बिहटा निवासी मो लड्डन के शरीर में जहर की सूई भोंक दी. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पहुंच ग्रामीणों की मदद से पीड़ित को बिहटा रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. लड्डन अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भरती है. चिकित्सक मामले को गंभीर बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. पुलिस घटना के मुख्य आरोपित नगर बिहटा निवासी सत्येंद्र ठाकुर के पुत्र प्रकाश उर्फ चुनचुन ठाकुर (31)को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार लड्डन मियां और प्रकाश कुमार के बीच पुरानी अदावत चली आ रही है. शनिवार की रात लड्डन अपने भाई पप्पू के साथ पड़ोस से भोज खाकर करीब दस बजे घर लौटा था.
इसके बाद दोनों भाई घर के बाहर बने मचान पर एक साथ सो गये. देर रात्रि में अचानक लड्डन ने अपने शरीर में चुभन होने के बाद नींद खुलने पर देखा कि प्रकाश अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ उसे पकड़ कर सूई दे रहा है. नींद खुलने और शोर करने पर वे सभी भागने लगे. दोनों भाइयों ने पीछा करते हुए उन सभी को पकड़ना चाहा, लेकिन रात्रि का फायदा उठाकर वे सब भाग निकले.थानाप्रभारी रमाकांत तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कांड में मुख्य नामजद आरोपित प्रकाश उर्फ चुनचुन ठाकुर को दानापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.
ट्रेन की चपेट में आने से महिला का पैर कटा : बिहटा. दानपुर रेल मंडल के बिहटा स्टेशन से पश्चिम डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने के कारण महिला का पैर कट गया. घायल महिला की पहचान मनेर महिनावां निवासी राकेश राम की पत्नी अस्मिता देवी (35 ) वर्ष के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि अस्मिता बिहटा थाना क्षेत्र के बिलाप गांव अपनी मायके जा रही थी. तभी पोल संख्या 571/1 के पास तूफान एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement