37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

BPSC 68th Mains परीक्षा के वैकल्पिक विषय में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग, जानिए कब आएगा PT का रिजल्ट

BPSC 68वीं पीटी का रिजल्ट 27 मार्च को निकलेगा. इसमें 324 रिक्तियां हैं और इसका 10 गुना लगभग 32 सौ रिजल्ट निकलने की संभावना है. दो बार इसका प्रोविजनल आंसर की जारी किया जायेगा.

बीपीएससी 68वीं की प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी रविवार को आयोजित की गयी थी. आयोग ने अभ्यर्थियों से कहा है कि अगर किसी को प्रशपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि लग रही हो तो वह 16 फरवरी तक ईमेल द्वारा bpscpat.bih@nic.in पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आयोग ने इस संदर्भ में वेबसाईट पर सूचना जारी की है. 16 फरवरी को दी गयी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. वहीं 68वीं पीटी का रिजल्ट 27 मार्च को जारी किया जा सकता है.

वैकल्पिक विषय में नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

68वीं मुख्य परीक्षा में जीएस के प्रश्नों को रीअरेंज किया जायेगा. हर पत्र का पहला प्रश्न अनिवार्य होगा जबकि अन्य प्रश्नों के दो दो विकल्प होंगे जिनमें से एक को करना जरूरी होगा. वैकल्पिक विषय बहुवैकल्पिक (एमसीक्यू) होगा. इसमें 100 प्रश्न होंगे और समय तीन की जगह केवल दो घंटे होगा. इस विषय का अंक नहीं जुड़ेगा केवल क्वालीफाई करना जरूरी होगा. क्वालीफाईंग अंक सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत और आरक्षित वर्गों के लिए पहले से लागू सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के अनुरूप ही रहेगा.

27 मार्च को निकलेगा 68वीं पीटी का रिजल्ट

68वीं पीटी का रिजल्ट 27 मार्च को निकलेगा. इसमें 324 रिक्तियां हैं और इसका 10 गुना लगभग 32 सौ रिजल्ट निकलने की संभावना है. दो बार इसका प्रोविजनल आंसर की जारी किया जायेगा. पहले आंसर की पर मिले आपत्ति पर विचार के बाद जो परिवर्तन किया जायेंगे उनको शामिल करते हुए बना दूसरा आंसर की भी रिजल्ट निकलने से तीन दिन पहले सार्वजनिक रुप से जारी किया जायेगा. यदि किसी ने उस पर आपत्ति किया तो उस पर विचार करने के बाद ही अंतिम आंसर की को स्वीकृति दी जायेगी और उसके अनुसार ओएमआर शीट का मूल्यांकन होगा.

12 मई से होगी 68वीं मुख्य परीक्षा

68वीं मुख्य परीक्षा 12 मई से होगी. और इसका आगे का रिजल्ट भी बीपीएससी के एग्जाम कैलेंडर मेंं घोषित तिथि को ही जारी कर दिया जायेगा

तीन भागों में बंटा होगा निबंध का पत्र

बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कि 68वीं मुख्य परीक्षा में निबंध जीएस का विस्तार नहीं होगा बल्कि उसमें लेखन कौशल और विश्लेषणात्मक क्षमता की परीक्षा ली जायेगी. यह पत्र तीन भागों में बंटा होगा. हर भाग में चार चार निबंध होंगे जिनमें से एक एक को लिखना होगा. पहला और दूसरा भाग यूपीएससी के पैटर्न पर होगा जबकि तीसरे भाग में बिहार ओरिएंटेड विषय पर निबंध लिखना होगा . इसमें बिहार की लोकक्ति और मुहावरे से लेकर बिहार की कला और संस्कृति से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे. इस प्रश्न का इंग्लिश वर्जन नहीं होगा बल्कि उसकी जगह रोमन लिपि में लिखी हिंदी ही होगी ताकि जो बिहार के हैं या उसके बारे में बारे में ठीक से जानते हैं, उनको प्राथमिकता मिल सके.

Also Read: BPSC तकनीकी सेवा की परीक्षाओं के लिए अलग से होगी कॉमन पीटी, अभ्यर्थियों को सेंटर चुनने का मिलेगा विकल्प
इऑप्शन को बांट दिया गया दो भागों में

68वीं बीपीएससी पीटी में ई ऑप्शन को दो भागों में बांट दिया गया है. पहले इसमें इनमें से एक या कोई भी नहीं का उत्तर रहता था जबकि अब इसमें से एक विकल्प ऑप्शन डी के रुप में (एक से अधिक) और दूसरा ई के रुप में (इनमें से कोई नहीं) कर दिया गया है. 69वीं कॉमन पीटी के लिए फार्म भरते समय अभ्यर्थियों से इसके दोनों रुप पर फीडबैक लिया जायेगा. उसके लिए फॉर्म में विभिन्न विकल्प दिये रहेंगे. अभ्यर्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर इऑप्शन को जारी रखने या बदलने पर निर्णय लिया जायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें