मेसकौर. प्रखंड के मेसकौर गांव में बढ़ती भीषण गर्मी के दौरान पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मंगलवार को वार्ड 02, 04 व 05 की सैकड़ों महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय के कार्यालय पहुंचकर पीएचइडी के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन तीनो वार्ड के लोग भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. मंगलवार को वार्ड 2, 4 व 5 की सैकड़ों महिलाएं प्रखंड कार्यालय मे घुस गयीं. वहां पीएचइडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं. लोगों ने बताया कि पिछले तीन महीने से पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है. सप्लाइ का कोई तय समय नहीं है. विभाग के कर्मचारी मनमानी करते हैं. जब मन होता है, तभी पानी छोड़ते हैं. वार्ड 02 व 05 में पिछले तीन महीने से पानी नहीं आ रहा है. कर्मचारी मनमानी करते हैं. सुबह शाम जहां दो-दो घंटे तीन बार पानी सप्लाइ करने का विभागीय आदेश है. उसके बावजूद कर्मचारी द्वारा पानी मनमानी तरीके से दिया जाता. लोग दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है. टैंकर मंगवाकर पानी खरीदने को मजबूर हैं. काफी मसक्क्त के बाद बीडीओ पंकज कुमार ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि अब से आपलोग को दो-दो घंटे तीन बार पानी दिया जायेगा. तब जाकर महिलाओं ने प्रखंड मुख्यालय को छोड़ा. बीडीओ ने पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता के खिलाफ करवाई करने के लिए डीएम को आवेदन देने की बात कहीं है. समस्या का समाधान नहीं होने पर होगी कार्रवाई : बीडीओ बीडीओ ने संबंधित विभाग के जेइ को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों में पानी की समस्या दोनों वार्ड में ठीक नहीं हुई, तब कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर शुक्रवार शाम तक समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कार्यालय में तालाबंदी कर धरना देंगे. ग्रामीणों ने पंप ऑपरेटर रमेश प्रसाद पर आरोप लगाये कि वह सिर्फ दो घंटे के लिए आते हैं और अपनी मर्जी से काम करते हैं. मौके पर पहुंचे हैं. उसे-खोटी सुनायी गयी. सूचना मिलने पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर शांत किया. इस दौरान विकास मित्र प्रतिमा कुमारी, अशोक कुमार, भोला राजवंशी, मनोज कुमार, गीता देवी, अनीता देवी व मालो देवी मौजूद रहे. जेइ ने बताया कि एक बोर में पानी सूख गया है. दूसरे बोर में मोटर चलने के बाद आंधे घंटे मे बंद हो जाती है. तकनीशियन से सही करवा रहे हैं. इसी सप्ताह तक समस्या का समाधान कर पानी की सप्लाइ कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है