चर्चा. वार्ड 19 में लोगों ने दिल खोल कर की बात, कहा
Advertisement
हमें चाहिए नियमित बिजली
चर्चा. वार्ड 19 में लोगों ने दिल खोल कर की बात, कहा कुल वोटर 1296 प्रत्याशी – 6 नवादा नगर : काम को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को बेहतर तरीके से कराने की जरूरत है़ 1296 वोटरोंवाले वार्ड संख्या 19 में सुविधाओं का अभाव है़ हालांकि रेलवे स्टेशन के पास तक बनी […]
कुल वोटर 1296
प्रत्याशी – 6
नवादा नगर : काम को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को बेहतर तरीके से कराने की जरूरत है़ 1296 वोटरोंवाले वार्ड संख्या 19 में सुविधाओं का अभाव है़ हालांकि रेलवे स्टेशन के पास तक बनी पीसीसी सड़क से लोगों को इस क्षेत्र से गुजरने में सुविधा हो गयी है़ छोटा वार्ड होने के कारण हर गली व नाली को पक्का बनाया गया है. पानी, रोशनी, सड़क, राशन केरासिन व राश आदि मुद्दों के साथ वार्ड की सबसे बड़ी समस्या बिजली की है़ ग्रामीण फीडर से यह क्षेत्र जुड़ा होने के कारण अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है.
इस व्यवस्था को बेहतर बनाने की जरूरत है. एससी महिला वार्ड रिजर्व हो जाने के कारण निवर्तमान पार्षद जो कि उप मुख्य पार्षद के रूप में काम कर रहे थे, वे इस बार चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं. सड़क, नाली की मरम्मत, पेयजल की सुविधा, पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने से वोटर नाराज हैं़ उनका कहना है कि इन तमाम सुविधाओं के अलावा हमें निर्बाध रूप से बिजली चाहिए.
वैसे उम्मीदवार को जितायेंगे जो सुख-दुख में ख्याल रखे. शहरी फीडर से यह क्षेत्र जुड़ा नहीं होने के कारण अक्सर बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है. पार्षद अपने स्तर से प्रयास कर सबों की इस समस्या को दूर करने का प्रयास करेगा, उसी उम्मीदवार को वोट करेंगे.
राजकिशोर सिंह, वोटर
वार्ड में सुविधा का विस्तार किया जाना चाहिए, वर्षों से जिस पाइप से पानी सप्लाइ की जा रही है, उससे गंदा पानी आता है. कुछ चुनिंदा स्थानों पर फिल्टर्ड पानी का इंतजाम किया जाना चाहिए. हेल्थ के क्षेत्र में भी सुविधा जरूरी है़
कृष्णा प्रसाद, वोटर
राशन, केराेसिन समय पर नहीं मिलता है. पेंशन योजना का लाभ भी सही तरीके से लोगों को नहीं मिल पाता है. बेहतर काम करे, व्यवस्था को ठीक करते हुए सबके हित को ध्यान में रखकर काम करनेवाले को वोट देंगे.
संगीता देवी, वोटर
कंधे से कंधा मिला कर काम करनेवाला चाहिए. सीनियर सिटीजन को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी वार्ड के योग्य लोगों को दिलाते हुए काम को गति दे़ बेहतर काम करनेवाले को चुनेंगे. बुनियादी सुविधाएं जरूरी हैं.
संजू देवी,वोटर
सबके साथ मिल कर काम करने आयी हूं. हर किसी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए हर समय तैयार रहूंगी. विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बनायी है. सबके सहयोग से इसे पूरा करेंगे. शिक्षा की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम होगा..
बेदामी देवी, प्रत्याशी
काम के लिए क्षेत्र से नामांकन कराया है. महिलाओं को मान सम्मान मिले, सभी को राशन, केराेसिन व राशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो, साफ-सफाई से लेकर सभी जरूरी काम को पूरा करने के लिए हर समय सबके साथ खड़़ी रहूंगी.
प्रेमलता कुमारी, प्रत्याशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement