14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा की पटना से भिड़ंत आज

नवादा : प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार हर तरफ छाया हुआ है. बुधवार को मेजबान नवादा का मुकाबला राजधानी पटना की टीम के साथ होगा. शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए व्यापक तैयारी चल रही है. राज्य स्तरीय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिच […]

नवादा : प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार हर तरफ छाया हुआ है. बुधवार को मेजबान नवादा का मुकाबला राजधानी पटना की टीम के साथ होगा. शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में सुबह 9 बजे से शुरू होने वाले मैच के लिए व्यापक तैयारी चल रही है. राज्य स्तरीय चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिच का निर्माण सहित अन्य आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं. टेंट, कुरसी, बाजा, माइक की व्यवस्था कर ली गयी है.

पटना के साथ होने वाले मैच के सफल आयोजन के लिए को-ऑडिनेटर गोपाल बोहरा वरीय खिलाड़ी रवि सिन्हा, प्रियशंकर सिन्हा, यशवंत सिन्हा, सुरेश यादव, अजय कुमार आदि सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं. प्रभात खबर की ओर से गया से आये दयाल जी के अलावा जिले के लोग सहयोग कर रहे हैं.

आयोजन में आर्थिक रूप से ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानस भारती एजुकेशनल कॉम्पलेक्स, शिवशक्ति टैक्टर्स, श्यामली इंटरप्राइजेज आदि मदद कर रहे हैं.

खिलाड़ी बोले-जीतेंगे मैच

क्रिकेट का जुनून हर किसी पर छाया हुआ है. प्रभात खबर टी-20 क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गये जिला खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रैक्टिस में जुटे हैं. सोमवार को अंतिम 16 खिलाड़ियों की घोषणा चयनकर्ता रवि सिन्हा व प्रियशंकर सिन्हा द्वारा किया गया है. नवादा की टीम कप्तान विकास कुमार के नेतृत्व में पटना की टीम से मुकाबला करेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में सभी 38 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं.

नॉक-आउट प्रतियागिता में जीतने वाली टीम को ही आगे खेलने का मौका मिलेगा. नवादा टीम के चयनित खिलाड़ी मोहम्मद वकार, विक्की, मो दानिश, विकास रंजन, अभिषेक, विकेट कीपर विक्की, प्रिंस, प्रकाश यादव, चंदन, शशि वर्मा, अभिषेक रंजन, अभिषेक झा, राकेश, अजीत, पिंटू ने कहा कि वह पूरी तरह से तैयारी में जुटे हुए हैं. पटना की टीम को हराने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. टीम के कोच सुरेश यादव व अजय कुमार खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों को बता रहे हैं. मंगलवार को खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. अंतिम 11 खिलाड़ियों को खेल शुरू होने के पहले घोषित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें