धमौल : मुख्य बाजार के दुर्गा मंदिर परिसर में बिजली उपभोक्ताओं की बैठक हुई. इसमें बिजली से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. लोगों ने बिजलीकर्मियों की लापरवाही का विरोध किया. अनियमित बिजली आपूर्ति व बिजली बिल में सुधार करने, बिना मीटर लगे बिल अधिक आना, किसानों के बोरिंग पर बिजली उपलब्ध कराना
, एक दिन में मात्र तीन घंटे ही बिजली देना आदि समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. लोगों की शिकायत थी कि दूरभाष पर संपर्क करने के लिए कहा जाता है, लेकिन कर्मियों द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है. समस्याओं को लेकर लोगों ने आंदोलन की रूपरेखा बनायी. स्थिति में सुधार के लिए रविवार तक का समय दिया गया है. बैठक में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप यादव, डाॅ अशोक मिश्रा, मिथिलेश यादव, संजय कुमार, फुसन यादव, दिनेश साव, रामू यादव, दामोदर यादव आदि थे.