एडवोकेट बिल के विरोध में लिया फैसला
नवादा : जिला के वकील 31 मार्च को न्यायिक प्रक्रिया से खुद को अलग रखेंगे. संसद में पेश एडवोकेट बिल के विरोध में अधिवक्ता प्रदर्शन करेंगे. अधिवक्ता संघ के महासचिव अजीत कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा पेश किया गया एडवोकेट बिल वकीलों की स्वायत्तता पर कुठाराघात है.
जिला भर के अधिवक्ता 31 मार्च को न्यायिक प्रक्रिया से दूर रह कर इसका विरोध करेंगे. उन्होंने बताया कि बिल पास कर सरकार वकीलों की स्वतंत्रता खत्म करना चाहती है. अधिवक्ता संघ इसका पुरजोर विरोध करती है. बिहार राज्य युवा अधिवक्ता संघ द्वारा अपने मांगों को लेकर 27 मार्च को विधानसभा मार्च निकाला गया. जिला अधिवक्ता संघ ने इसका स्वागत किया है.