सुबह होगा प्रणाम व बौद्धिक अनुष्ठान
Advertisement
हिंदी नववर्ष पर 29 को होगा संघ का कार्यक्रम
सुबह होगा प्रणाम व बौद्धिक अनुष्ठान उत्सव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू नवादा,नगर : चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मनाये जानेवाले हिंदी नववर्ष इस बार 29 मार्च को होगा. विक्रम संवत 2074 की शुरुआत इसी दिन से होगी. नये साल के उत्सव को शानदार तरीके से मनाने की योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अनुसांगिक संगठनों […]
उत्सव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू
नवादा,नगर : चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को मनाये जानेवाले हिंदी नववर्ष इस बार 29 मार्च को होगा. विक्रम संवत 2074 की शुरुआत इसी दिन से होगी. नये साल के उत्सव को शानदार तरीके से मनाने की योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व अनुसांगिक संगठनों के माध्यम से की गयी है. संगठन की ओर से आरएसएस के प्रथम संस्थापक संघचालक डॉ केशवबली राम हेडगेवार की जयंति के साथ कई कारणों से नववर्ष का यह उत्सव संघ के द्वारा उत्सवी माहौल में मनाया जाता है.
29 मार्च को सुबह साढ़े छह बजे से संघ कार्यालय में सर संघचालक प्रणाम व बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके बाद पूर्ण गणवेश में पथ संचलन होगा. जिला प्रचार प्रमुख दयानंद प्रसाद गुप्ता ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का भारतीय संस्कृति में बड़ा महत्व है. ब्रह्मपुराण के अनुसार एक अरब 57 करोड़ 49 हजार 116 साल पहले सृष्टि की रचना की गयी थी. नये साल के उत्सव को लेकर विशेष रूप से संपर्क का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement