11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 31 पर मिला इंटर परीक्षा की बार कोडेड आंसरबुक का स्टेटमेंट

रजौली इंटर विद्यालय से आधा किलोमीटर दूर एनएच 31 पर रविवार को बजरंगबली मंदिर के सामने लावारिस हालत में फेंके गये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कागजात मिले हैं. सीओ अशोक कुमार ने दोनों लिफाफों के कागजात को जब्त कर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को सौंप दिया. बिहार बोर्ड, पटना जानेवाले कागजात रजौली में मिलने से […]

रजौली इंटर विद्यालय से आधा किलोमीटर दूर एनएच 31 पर रविवार को बजरंगबली मंदिर के सामने लावारिस हालत में फेंके गये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कागजात मिले हैं. सीओ अशोक कुमार ने दोनों लिफाफों के कागजात को जब्त कर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को सौंप दिया. बिहार बोर्ड, पटना जानेवाले कागजात रजौली में मिलने से अधिकारियों के होश उड़ गये हैं. सीओ ने बताया कि यह आंसरबुक स्टेटमेंट है. इसकी महत्ता कापी की जांच होने तक है. उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है.
जानकारी के मुताबिक, बरामद लिफाफों पर ऊपर कॉन्फिडेंस इयर व नीचे स्टेटमेंट ऑफ बार कोडेड आंसरबुक लिखा है. तीसरी व अंतिम लाइन में एनुअल इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन 2017 लिखा है. नीचे की कुछ लाइनों को देखने से पता चलता है कि ये भूगोल विषय के कागजात हैं. इस पर जिला नवादा व तिथि 24 फरवरी, 2017 अंकित है. सूत्रों के मुताबिक, इन लिफाफों को पटना भेजा जाना था. लगभग एक सप्ताह पहले नवादा से सुरक्षित गाड़ी से उक्त कागजात को पटना भेजा गया था. इस पर दो अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं.
एक चीफ सेक्रेटरी ऑफिसर, जो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार पांडेय हैं और दूसरे डिप्टी सेक्रेटरी ऑफिसर, जो अल्पसंख्यक जिला कल्याण पदाधिकारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें