18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्याह रचाने बैलगाड़ी से 24 को आयेंगे भोलेनाथ

महाशिवरात्रि पर होंगे विशेष धार्मिक आयोजन पूजा समितियों ने की तैयारी, थाने से लाइसेंस लेना जरूरी सज गये शिव मंदिर महिलाएं गायेंगी शादी के मंगल गीत नवादा कार्यालय : महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवभक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा है. नगर के सभी शिवालयों की सफाई व रंग-रोगन कर उसे आकर्षक रूप से […]

महाशिवरात्रि पर होंगे विशेष धार्मिक आयोजन
पूजा समितियों ने की तैयारी, थाने से लाइसेंस लेना जरूरी
सज गये शिव मंदिर महिलाएं गायेंगी शादी के मंगल गीत
नवादा कार्यालय : महाशिवरात्रि को लेकर शहर के शिवभक्तों में गजब का उत्साह दिख रहा है. नगर के सभी शिवालयों की सफाई व रंग-रोगन कर उसे आकर्षक रूप से सजाया गया है. फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी की रात देवाधिदेव महादेव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुई थी. सनातन धर्मावलंबी इसे महाशिवरात्रि पर्व के रूप में मनाते हैं.
पारंपरिक विवाह कार्यक्रम की तरह शिव-पार्वती का विवाह भी कराया जाता है. इसके लिए रात में श्रद्धालु बरात निकाल कर नगर भ्रमण करते हैं. मंदिर परिसर में बरात लगती है. इसके बाद विधि-विधान के साथ शिव-पार्वती का विवाह कराया जाता है. श्रद्धालु व्रत रख कर शिव उपासना करते हैं. महाशिवरात्रि को शिव के अभिषेक से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. सनातन धर्म में इसका महत्व है.
जिन रास्तों से गुजरेंगे
गया रोड, लाल चौक, सोनार पट्टी, गोला रोड, अस्पताल रोड, प्रजातंत्र चौक, प्रसाद बिगहा, भगत सिंह चौक, थाना रोड, पुरानी बाजार, मेन रोड, राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी रोड, नारदीगंज रोड.
महाशिवरात्रि को लेकर गोंदापुर की शिव-पार्वती पूजा समिति ने देवघर से आचार्यों को बुलाया है. समिति के संजय यादव व टमाटर यादव ने बताया कि आचार्य मौनी शरण महाराज सहित गोपालनाथ महाराज विवाह के सभी कार्यक्रम संपन्न करायेंगे. सुबह से ही बसहा बैल से सजी बैलगाड़ी पर भगवान भोलेनाथ की बरात खरीदी बिगहा, नारदीगंज रोड, राधाकृष्ण ठाकुरवाड़ी रोड, सोनार पट्टी सहित प्रमुख मार्गों से नगर भ्रमण करेगी.
क्या कहते हैं आयोजक
वर्षों से पूजा समिति शिव बरात निकाल रही है. इस बार भी पंजाबी भांगड़ा सहित आधुनिक डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते शोभिया मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर परिसर में आचार्य शिव विवाह संपन्न करायेंगे.
प्रकाशचंद्र, पार नवादा देवी स्थान
भगवान भोलेनाथ की बरात सजे-धजे रथ पर निकाली जायेगी. भांगड़ा, डीजे से निकलते मधुर भक्ति गीतों के साथ शिवभक्त नगर भ्रमण करेंगे. प्रशासन से लाइसेंस लेने के लिए आवेदन दिया गया है. पूरे भक्तिभाव से पर्व मनाया जायेगा.
कृष्णदेव प्रसाद, श्री माकेश्वरनाथ मंदिर
भूत, बैताल, पिशाच मिल कर शिव बरात में नाचेंगे. भस्म-भभूत से लिपटे शिव के गण हमारी बरात के खास आकर्षण होंगे. बरात लगने पर गिरिराज हिमाचल व देवी मैना शिव शंकर, भोलेनाथ की गाल सिकाई भी करेंगी. विवाह कार्यक्रम में महाप्रसाद के वितरण का भी आयोजन है. पर्व का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा.
सुबोध पांडेय, काली माता चौक
महाशिवरात्रि की तैयारियां अंतिम चरण में है. पूजा समिति की बरात नगर भर में अद्भुत छटा बिखेरेगी. भस्म लगाये शिव के पार्षद बरात में आगे-आगे चलेंगे, पीछे से श्रद्धालु हर-हर बम-बम का उद्घोष करते शहर भर का भ्रमण करेंगे. महिलाएं भी विवाह के लिए विशेष तैयारी कर रही हैं.
शिवकुमार ओझा, साहिब कोठी
यातायात में बरतें सावधानी
महाशिवरात्रि की बरात के लिए शहर की प्रमुख सड़कों पर मार्ग निर्धारित किया गया है. काली चौक, राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी मार्ग, लाल चौक, सोनार पट्टी, गोला रोड, अस्पताल रोड, पुरानी बाजार, मेन रोड, प्रसाद बिगहा, थाना रोड पर जबरदस्त दवाब रहेगा. ऐसे में नागरिकों से विशेष सहयोग बरतने की अपील की गयी है. रास्तों की जानकारी लेकर ही घरों से निकलें.
रात्रि में विवाह के साथ भोज की व्यवस्था
शिव बरातियों के लिए पूजा समितियों ने भोज का भी आयोजन किया है. कहीं खीर का महाप्रसाद मिलेगा, तो कहीं पुरी-बुंदिया जैसे भोग से बरातियों का स्वागत किया जायेगा. इसके बाद रात्रि में भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ विधि-विधान से कराया जायेगा. विभिन्न मंदिरों में महिलाएं विवाह के लोकगीत गायेंगी. सुबह में सुमंगली होने तक भजन-कीर्तन भी होगा.
अनुष्ठान को लेकर श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हैं. 24 फरवरी को शहर के पार नवादा देवी स्थान, साहिब कोठी शिवालय, काली मंदिर राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी रोड, पुल पर मच्छरहट्टा स्थित श्री माकेश्वर नाथ मंदिर, गोंदापुर शिवालय, न्यू एरिया पातालपुरी मंदिर, चौरसिया कॉलोनी, शिवालय शिव नगर जैसे प्रमुख स्थलों से शिव बरात निकाली जायेगी. आयोजन समितियों ने भोले भंडारी को दूल्हा बना कर ले जाने के लिए बैलगाड़ी, रथ सहित आधुनिक वाहनों की भी व्यवस्था की है.
टाटा सूमो, इंडिका जैसे वाहनों को भी बरात में ले जाने के लिए बुकिंग की गयी है. ढोल, ढाक जैसे पारंपरिक वाद्य यंत्र, पंजाबी भांगड़ा व डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते शिव शंकर की बरात में शामिल होंगे. भूत-प्रेत, बैताल व नर-पिशाच जैसे शिव के पार्षद शरीर में भस्म लपेट कर शहर की सड़कों पर घूमेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें