नगर निकाय. पार्षदों की बनने लगी योजना
Advertisement
पांच वर्षों में हुए काम का बन रहा चिट्ठा
नगर निकाय. पार्षदों की बनने लगी योजना नवादा कार्यालय : नगर निकाय चुनावों को लेकर जमीन स्तर पर सुगबुगाहट तेज होने लगी है. नगर पर्षद कार्यालय में निवर्तमान पार्षद अपनी सीटों को बचाने में नयी योजनाओं पर काम कर रहे हैं. वार्ड चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में नये प्रतिनिधि अभी से ही […]
नवादा कार्यालय : नगर निकाय चुनावों को लेकर जमीन स्तर पर सुगबुगाहट तेज होने लगी है. नगर पर्षद कार्यालय में निवर्तमान पार्षद अपनी सीटों को बचाने में नयी योजनाओं पर काम कर रहे हैं. वार्ड चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में नये प्रतिनिधि अभी से ही वोटरों को रिझाने में जुटे हैं. गली मुहल्लों में पिछले पांच वर्षों में हुए काम की चर्चा भी आम है.
मतदाता नवादा नगर पर्षद के 33 वार्डों में हुए काम की तुलनात्मक परख कर रहे हैं. कौन वार्ड पार्षद ने विकास के कितने काम किये. किन वार्डों की बेहतरी के लिए कितनी राशि उपलब्ध हुई. किस पार्षद ने अपने वार्ड के लिए सबसे अधिक फंड खर्च किये. इन सवालों पर वोटर कड़ी नजर बनाये हुए है. मई में होनेवाले चुनावों में कौन अपनी सीट बचा पाता है. किन वार्डों में नये प्रतिनिधि चुन कर आते हैं. इसका अंजाम बड़ा ही रोचक होने जा रहा है.
विकास की पड़ताल में लगे मतदाता 2012 से 2017 तक विभिन्न योजनाओं के तहत नगर पर्षद विकास के लिए आये काम की जांच पड़ताल में मतदाता लगे हैं. 13वीं व 14वीं वित्त आयोग, चतुर्थ वित्त आयोग, नगर पर्षद विकास निधि, स्लम विकास सहित राज्य योजना के तहत आये विभिन्न विकास कार्यों के तहत वार्डों में प्रत्येक साल काम होने थे. हरेक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक वार्ड में नाली व गली निर्माण, पीसीसी, प्रकाश व्यवस्था में स्ट्रीट लाइट व सोलर लाइट, चापाकल, शौचालय, यूरिनल, नाली सफाई, वार्डों की साफ-सफाई जैसे कई काम के लिए योजना पास हुई. पिछले पांच वर्षों के काम का लेखा जोखा बना कर जनता अपना पार्षद चुनने का मन बना रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement