Advertisement
फोटोस्टेट की दुकानों पर रहेगी कड़ी नजर
सख्ती. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त होगी इंटर परीक्षा : डीएम मजिस्ट्रेटों व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश जिला नियंत्रण कक्ष रखेगा पल-पल की खबर, दूरभाष नंबर 06324-212261 पर कर सकते हैं संपर्क नवादा : इंटर के परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व सभी वीक्षक अनिवार्य रूप से घोषणा पत्र पर लिख कर देंगे […]
सख्ती. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त होगी इंटर परीक्षा : डीएम
मजिस्ट्रेटों व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश
जिला नियंत्रण कक्ष रखेगा पल-पल की खबर, दूरभाष नंबर 06324-212261 पर कर सकते हैं संपर्क
नवादा : इंटर के परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व सभी वीक्षक अनिवार्य रूप से घोषणा पत्र पर लिख कर देंगे कि उपस्थित सभी परीक्षार्थियों की जांच कर ली गयी है. यह बातें डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित केंद्राधीक्षकों व दंडाधिकारियों की बैठक में कहीं.
उन्होंने कहा कि केंद्राधीक्षक को छोड़ कर कोई भी कर्मचारी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जायेगा. डीएम ने छात्राओं की जांच परदे में करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शैक्षणिक वातावरण में हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. परीक्षा केंद्र परिसर व उसके आस-पास शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए धारा 144 के तहत लागू निषेधाज्ञा का कड़ाई से पालन हो. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वाले वीक्षक पर भी त्वरित कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जो भी दंडाधिकारी जायेंगे, वे वहां के मौजूद लॉगबुक को भर कर अपना हस्ताक्षर करेंगे.
परीक्षा केंद्र के अंदर व बाहर सीसीटीवी से होगी निगरानी जिले में 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. नवादा शहर में 27, वारिसलीगंज में छह व रजौली में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
परीक्षा प्रथम पाली में 9:45 पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक व द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराह्न से पांच बजे अपराह्न तक होगी. परीक्षा में कुल 38 हजार 681 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसमें विज्ञान में 28477, कला में 9664 व कॉमर्स में 520 परीक्षार्थी होंगे.
कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने 78 स्टैटिक दंडाधिकारी, 13 गश्ती दल दंडाधिकारी व 10 उड़नदस्ता दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. इसके अतिरिक्त 20 महिला परीक्षा केंद्रों पर 36 महिला दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
सभी केंद्रों पर अच्छी तरह जांच हो सके, इसके लिए डीएम ने 107 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अलग से की है. पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी की भी तैनाती की गयी है. पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाये रखने व सूचनाओं को प्राप्त करने को लेकर समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसके प्रभारी पदाधिकारी डीपीआरओ परिमल कुमार बनाये गये हैं. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212261 है.
जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अग्निशमन, ब्रजवाहन व चिकित्सक दल के साथ एंबुलेंस की भी तैनाती जिला नियंत्रण कक्ष में की गयी है. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र के बाहर व अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कदाचारमुक्त परीक्षा में बाधा डालनेवाले असामाजिक तत्वों पर कैमरे की नजर रही.
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अंदर व बाहर वीडियोग्राफी भी करवायी जायेगी.
सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू जिला दंडाधिकारी के निर्देश के आलोक में दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों ने सभी परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 के तहत परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया है. परीक्षा केंद्रों पर कोई भी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी कागजात, मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकते हैं. फोटोस्टेट दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि 14 से 25 फरवरी तक इंटरमीडिएट परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र, चिट-पुरजे या अन्य परीक्षा से संबंधित कागजातों की छायाप्रति नहीं करेंगे.
यदि छापेमारी में परीक्षा से संबंधित कागजात का छायाप्रति करते हुए फोटोस्टेट दुकानदार पकड़े जायेंगे, तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक मोहम्मद इम्तियाज, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली शंभु शरण पांडेय, डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मुकेश रंजन, मंजुषा चंद्रा सहित सभी दंडाधिकारी आदि उपस्थित थे.
सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
व्यवस्था में लगाये गये अधिकारी इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की जिम्मेवारी सौंपी है. इसमें उड़नदस्ता दल में डीसीएलआर नंद किशोर चौधरी, गश्ती दल दंडाधिकारी काशीचक बीडीओ जुल्फकार आदिल व सीओ काशीचक अमित कुमार, स्टैटिक दंडाधिकारी महिला कॉलेज में बीएओ कृष्ण कांत सिंह व नरुल जमा, बीके साहू में प्रसार पदाधिकारी अवध किशोर शर्मा व बिनोद प्रसाद सुमन, नेशनल इंटर विद्यालय में बीइओ हरेंद्र प्रसाद व पवन कुमार, विवेकानंद पब्लिक स्कूल में नप अधिकारी प्रताप नारायण सिंह व राजेश कुमार, एसएन सिन्हा कॉलेज में एमओ राजीव कुमार व रमेश कुमार वर्मा व संत जाॅस में रामहीत व महेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा केंद्रों के मेन गेट पर चिट-पुरजे जांच के लिए इंदिरा आवास सहायक व रोजगार सेवक को लगाया गया है.
परीक्षार्थी के आने का सिलसिला जारी मंगलवार से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. खासकर दूरदराज के परीक्षार्थी आने-जाने की झंझट से बचने के लिए शहर में किराये पर कमरे ले रखा है. परीक्षार्थी सर्वप्रथम केंद्र ढूंढ़ने में बेचैन दिखे.
परीक्षा केंद्रों का मेन गेट बंद रहने के कारण परीक्षार्थी बाहर से लौटने को मजबूर दिखे. शहर में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इसमें विवेकानंद पब्लिक स्कूल, महिला कॉलेज, एसएन सिन्हा कॉलेज, नेशनल इंटर विद्यालय माफी, संत जॉंस पब्लिक स्कूल व एसजीबीके साहू इंटर स्कूल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement