Advertisement
लेवी मांगने के लिए आया हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
कार्रवाई. खरौंधडीह स्टेशन कांड में है नामजद आरोपित पटना की एसटीएफ की टीम लेकर गयी साथ कई खुलासे होने की संभावना सिरदला : रविवार की रात गश्त के दौरान पुलिस ने ठेकाही मोड़ के पास एक नक्सली को संदिग्ध पाकर गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में यह चर्चित नक्सली तरकुन शर्मा बताया गया. थानाध्यक्ष […]
कार्रवाई. खरौंधडीह स्टेशन कांड में है नामजद आरोपित
पटना की एसटीएफ की टीम लेकर गयी साथ कई खुलासे होने की संभावना
सिरदला : रविवार की रात गश्त के दौरान पुलिस ने ठेकाही मोड़ के पास एक नक्सली को संदिग्ध पाकर गिरफ्तार किया है. पूछताछ के क्रम में यह चर्चित नक्सली तरकुन शर्मा बताया गया.
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए पटना से एसटीएफ की टीम भी सिरदला पहुंची हुई थी. गिरफ्तारी के बाद अपने साथ ले गयी है. इससे जांच के क्रम में कई खुलासे होने की संभावना है. पता चला है कि यह ठेकाही मोड़ स्थित खरौंधडीह स्टेशन लेवी की मांग के लिए तरकुन जा रहा था. आधी रात लगभग 12 बजे पुलिस के हाथों लग गया. सिरदला में बढ़ती नक्सली गतिविधियों को लेकर इसकी गिरफ्तारी बड़ी सफलता मानी जा रही है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि नक्सली तरकुन शर्मा सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 में आरोपित है. तीन नवंबर 2016 को लेवी की मांग को लेकर खरौंध स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन,स्काॅर्पियो, बोलेरो आदि वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. निर्माण स्थल पर मजदूर व ठेकेदार के साथ मारपीट भी की थी. इस कांड में शामिल कुल 63 नक्सलियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. घटना के बाद रेलवे स्टेशन निर्माण एजेंसी व अधिकारियों ने नक्सलियों से सुरक्षा के लिए निर्माण स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक से सुरक्षा की मांग की थी. तब से दिन-रात पुलिस की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
नवंबर 2016 को परनाडाबर मोड़ पर नट बोल्ट उर्फ विनय रविदास उर्फ पुरुषोत्तम जी की गिरफ्तारी
दिसंबर 2016 को रोशनगंज थाना क्षेत्र में नक्सली कुंदन चौरसिया की गिरफ्तारी
जनवरी 2017 को रजौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया जलाशय के समीप भौर निवासी नक्सली जवाहीर यादव व कारू यादव को गिरफ्तार किया
13 फरवरी 2017 को सिरदला थाना क्षेत्र के निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर लेवी मांगने आये तरकुन उर्फ लवकुश शर्मा को किया गिरफ्तार
अभी भी खरौंध रेलवे स्टेशन कांड में 57 नक्सलियों की तलाश में पुलिस लगातार जंगलों व उनके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.
अरवल का रहनेवाला है तरकुल
रविवार को गिरफ्तार नक्सली 27 वर्षीय आठवीं पास तरकुल शर्मा उर्फ लवकुश अरवल जिले के भदासी गांव का रहनेवाला है. वर्ष 2001 में सुभाष यादव से जमीन विवाद को लेकर मैटर सुधारने को इनामी नक्सली कवि जी से मिला था. कवि जी के नेतृत्व में ही मुंगीला विद्यालय में माओवादी सदस्यता ग्रहण करते हुए संगठन में शामिल हुआ था. उस समय तरकून उर्फ लवकुश शर्मा की उम्र मात्र 12 वर्ष का थी. इसके बाद कवि जी ने ही संगठन के अन्य सदस्य बच्चन राम व सुरेंद्र शर्मा से मुलाकात करवाया था. संगठन में तरकुन शर्मा नक्सलियों के कथनानुसार लेवी की मांग पत्र को पहुंचाने का काम करता था. आठ साल तक संगठन में रहने के बाद वर्ष 2009 में दिल्ली जाकर मारुति कंपनी के पार्ट्स कारखाना में बतौर लेबर काम करने लगा.
दो साल के बाद वर्ष 2011 में बहन की शादी में पुनः अपने घर भदासी आया. यहां दोबारा कवि जी से संपर्क हुआ. फिर माओवादी संगठन में जुड़ कर सक्रिय होकर अपना काम करना शुरू कर दिया. दो वर्ष बाद पांच मई 2013 में किंजर थाना कांड में अरवल के पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार सिंह के हाथों अरवल में ही गिरफ्तार कर जहानाबाद जेल भेज दिया गया. जेल में सजा काटने के दौरान प्रदुमन शर्मा, बंगाली मांझी, भरत पासवान, शत्रुध्न राम, मुकेश दास, कैलू प्रजापति व रवींद्र यादव उर्फ डॉक्टर जी के संपर्क में आया. 17 दिन बाद जहानाबाद जेल से जमानत पर बाहर आकर फिर से संगठन के कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ गया. लेवी की मांग को लेकर ही रविवार को खरौंध रेलवे स्टेशन पर आया था. दोबारा तरकुल उर्फ लवकुश शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement