Advertisement
बच्चों को स्कूल से जोड़ने की पहल
नवादा नगर. छह से 14 साल तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने की मुहिम को तेज करने के लिए शिक्षा अधिकार यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. शिक्षा अधिकार यात्रा को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय परिसर से डीइओ गोरख प्रसाद, सर्वशिक्षा अभियान की डीपीओ चिंता कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर […]
नवादा नगर. छह से 14 साल तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने की मुहिम को तेज करने के लिए शिक्षा अधिकार यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. शिक्षा अधिकार यात्रा को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय परिसर से डीइओ गोरख प्रसाद, सर्वशिक्षा अभियान की डीपीओ चिंता कुमारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सर्व शिक्षा अभियान के तहत बिहार शिक्षा परियोजना से निकाली गयी यात्रा में शामिल कलाकारों की टीम गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक करेंगी. नाटक के माध्यम से लोगों को अपने छह से 14 तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूलों से जोड़ने की अपील की जायेगी. चहक कार्यक्रम के तहत नये बच्चों में स्कूल के प्रति सहजता बनाने, बच्चों व शिक्षकों में जुड़ाव बनाने, बच्चों को भाषा व अंकों को समझने के लिए सही तरीके से जानकारी देने आदि की बातें नाटक के माध्यम बच्चों को स्कूल में नामांकन लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
रंगकर्मी श्रवण कुमार बरनवाल के नेतृत्व में कलाकार बिनोद कुमार, पंचमलाल, गोपाल प्रसाद, मधु कुमारी, माधवी कुमारी, मिथिलेश कुमार, उदय कुमार, मनोज कुमार, भगवान प्रसाद, राजकुमार, संतोष, रामजी आदि गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement