जिले के 22 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
Advertisement
सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे परीक्षार्थी
जिले के 22 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा नवादा नगर : इंटरस्तरीय बीएसएससी की परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर गहमागहमी देखी गयी. परीक्षा के दूसरे चरण के लिए प्रशासन द्वारा सक्रिय रूप से चौकसी करते देखा गया. विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त […]
नवादा नगर : इंटरस्तरीय बीएसएससी की परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर गहमागहमी देखी गयी. परीक्षा के दूसरे चरण के लिए प्रशासन द्वारा सक्रिय रूप से चौकसी करते देखा गया. विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्र पर कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. 11 बजे से शुरू होनेवाली परीक्षा के लिए बाहर से आये परीक्षार्थियों की भीड़ अहले सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर लग गयी थी. साढ़े 10 बजे से कड़ाई से जांच के बाद परीक्षार्थियों को क्लास रूम में प्रवेश दिलाया गया.
गेट पर ही जांच पड़ताल के लिए अलग से मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया था. परीक्षा में पिछले चरण की तरह ही पहले से प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना मिलती रही. परीक्षा के दौरान भी एंसर की फोटो कॉपी मिलने की सूचना समय-समय पर मिलती रही. हालांकि, वारिसलीगंज में बड़े सेटरों के रैकेट का खुलासा होने के बाद अधिकारियों की तत्परता देखते बनी. जिला के वरीय अधिकारियों के साथ बीडीओ प्रभाकर सिंह भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी करते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement