Advertisement
पांच दुकानों में चोरी बाजार में दहशत
काशीचक के स्टेशन रोड में पान व मिठाई की दुकानों में चोरों का धावा काशीचक. रविवार की रात स्टेशन रोड में मिठाई व पान की दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया. इस घटना में हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. सोमवार की सुबह दुकानदार जब दुकान पहुंचे तो दुकान में सामान को बिखरा […]
काशीचक के स्टेशन रोड में पान व मिठाई की दुकानों में चोरों का धावा
काशीचक. रविवार की रात स्टेशन रोड में मिठाई व पान की दुकानों में चोरों ने हाथ साफ किया. इस घटना में हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. सोमवार की सुबह दुकानदार जब दुकान पहुंचे तो दुकान में सामान को बिखरा देखा. नकदी समेत अन्य सामान दुकान से गायब पाया गया. चोरों ने मुकेश पान दुकान, अरविंद पांडेय की गुमटी, सम्राट होटल, पप्पू होटल आदि में चोरी करते हुए नकदी व सामान गायब किये.
पता चला है कि पहले भी काशीचक बाजार में चोरों द्वारा कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
इसे लेकर बाजारवासियों द्वारा बाजार बंद कर प्रशासन से गश्ती नहीं किये जाने की शिकायत करते हुए प्रशासन का पुतला जलाया था़ स्थिति को देखते हुए डीएसपी रामपुकार सिंह व श्रीकांत सिंह ने बाजार के लोगों के साथ बैठक कर रात्रि गश्ती कराने का आश्वासन दिया था. अब इस घटना के बाद लोगों फिर रात्रि गश्ती नहीं किये जाने के कारण घटना घटने की बात कह रहे है़ं स्थानीय समाजसेवी बौआ जी व अन्य का मानना है कि जब-जब प्रखंड क्षेत्र में बंजारा (नट गुलगुलिया) का बसेरा होता है, तब चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है. बाजारवासियों ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement