Advertisement
खुद पर शासन से आयेगा अनुशासन : एसडीओ
स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रथम सोपान प्रशिक्षण का समापन प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की 120 छात्राओं ने ली ट्रेनिंग नवादा नगर : स्काउट्स एंड गाइड्स के छह दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण का समापन बुधवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में किया गया. इसे दीक्षांत समारोह के रूप में मनाया गया. नीले रंग के झंडे को […]
स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रथम सोपान प्रशिक्षण का समापन
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की 120 छात्राओं ने ली ट्रेनिंग
नवादा नगर : स्काउट्स एंड गाइड्स के छह दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण का समापन बुधवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में किया गया. इसे दीक्षांत समारोह के रूप में मनाया गया. नीले रंग के झंडे को सदर एसडीओ राजेश कुमार ने फहरा कर दीक्षांत समारोह की शुरुआत की.
16 टोलियों में बंटे कैडेटों ने कार्यक्रम में गजब का सामंजन दिखाया. मुख्य अतिथि ने सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया. प्रशिक्षण में शामिल छात्राओं को छह दिनों में स्काउट्स के नियमानुसार विभिन्न आयामों की जानकारी दी गयी. अनुशासन, देशप्रेम, आत्मरक्षा, स्वावलंबन, प्राथमिक स्वास्थ्य, रस्सी गांठ, पिरामिड आदि बनाने के बारे में बताया गया. स्कूली छात्राओं में आत्मविश्वास का नया स्वरूप देखने को मिला.एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि युवाओं को नयी दिशा देने में स्काउट्स एंड गाइड्स की अहम काफी होती है. भीड़ को संभालने के साथ अन्य कामों में जिस प्रकार से स्काउट्स एंड गाइड्स अपनी भूमिका निभा रहे हैं यह अच्छी बात है. उन्होंने सभी से 21 जनवरी को मानव शृंखला मेें भूमिका निभाने का आह्वान किया.
16 टोली में लिया प्रशिक्षण
प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में कैडेटों को 16 टोलियों में बांट कर ट्रेनिंग दी गयी. ट्रेनर संतू कुमार, अरविंद कुमार सहायक ट्रेनर मिथिलेश कुमार, रंधीर कुमार के साथ गाइड कैप्टन मंजू कुमारी आदि ने लोगों को प्रशिक्षण दिया. टोली की लीडर स्तुति, शालू, अमृता, आंचल, अंजलि आदि ने कहा कि बहुत कुछ सीखने को मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement