Advertisement
पशुपालन से बेहतर आमदनी
जिला दुग्ध शीतक केंद्र में दो दिवसीय पशु मेला सह किसान गोष्ठी का आयोजन बेहतर नस्ल की गायों व भैंसों को किया जायेगा पुरस्कृत नवादा नगर : राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत जिला दुग्ध शीतक केंद्र में दो दिवसीय पशु मेला सह किसान गोष्ठी का अयोजन किया गया. मंगलवार को मेले की शुरुआत जिला गव्य […]
जिला दुग्ध शीतक केंद्र में दो दिवसीय पशु मेला सह किसान गोष्ठी का आयोजन
बेहतर नस्ल की गायों व भैंसों को किया जायेगा पुरस्कृत
नवादा नगर : राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत जिला दुग्ध शीतक केंद्र में दो दिवसीय पशु मेला सह किसान गोष्ठी का अयोजन किया गया. मंगलवार को मेले की शुरुआत जिला गव्य विकास पदाधिकारी डीके राय व मगध दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने किया.
किसान गोष्ठी की शुरुआत दीप जला कर हुआ. जबकि, पशु मेले का उद्घाटन फीता काट कर किया गया. जिले में हुए कार्यक्रम में विभिन्न सहकारी समितियों द्वारा सबसे बेहतर-बेहतर नस्ल की गायें व भैंसों को मेला में लाया गया था. चयन समिति द्वारा चुने गये सबसे बेहतर गाय व भैंस को पुरस्कार भी दिया जायेगा. निदेशक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पशुपालन कर किसान बेहतर आमदनी कर सकते हैं. किसानों को डेयरी संघ द्वारा हर संभव मदद दी जायेगी. जिला के किसान जितना भी दूध का उत्पादन करें, सभी की खरीदारी शीतक केंद्र के माध्यम से किया जायेगा. पशु पालन के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़े, इसके लिए किसानों से सीधा संवाद किया गया. मगध सहकारी समिति के पशु चिकित्सक डॉ उदय कुमार ने कहा कि दो दिवसीय मेला का मुख्य उद्देश्य किसानों को पशु पालन के बेहतर तरीके बताते हुए कम खर्च में अधिक से अधिक आय बढ़ाने की जानकारी दी जानी है.
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आनेवाले सभी गायों व भैंसों के लिए मुफ्त में सुधा दाना, मिनरल मिक्चर व कीड़ा की दवा दी गयी. बेहतर नस्ल की गाय व भैंस का चयन जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी व जिला पशुपालन पदाधिकारी के तीन सदस्यीय दल द्वारा किया जायेगा. इनके निर्णय के अनुसार चुने गये तीन गाय को क्रमश: प्रथम पुरस्कार 20 हजार, दूसरा को 15 हजार व तीसरे स्थान पर पांच हजार रुपये दिया जायेगा.
कार्यक्रम में मगध दुग्ध संघ के बोर्ड सदस्य जितेंद्र कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष कुमार तिवारी, डॉ नवनीत कुमार, फिल्ड अधिकारी परमानंद कुमार, जिला दुग्ध शीतक केंद्र के संजय कुमार व प्रभारी विकास कुमार आदि ने किसानों को जानकारियां दीं. सुपरवाइजर विकास कुमार ने कहा कि पशु मेला व किसान गोष्ठी का आयोजन बुधवार को भी जारी रहेगा. अच्छी नस्ल के पशुओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement