ढेवरी गांव से गर्भवती महिला लाने के लिए जाते समय दो बजे रात में बुधौल गांव के समीप हुई घटना
Advertisement
हिसुआ पीएचसी का एंबुलेंस जल कर राख
ढेवरी गांव से गर्भवती महिला लाने के लिए जाते समय दो बजे रात में बुधौल गांव के समीप हुई घटना ड्राइवर व सहयोगी ने कहा, शाॅर्ट सर्किट से लगी आग जिला स्वास्थ्य समिति का एंबुलेंस, थाने का दमकल पहुंचने से पहले ही जल कर हुआ राख हिसुआ : हिसुआ पीएचसी का एंबुलेंस शुक्रवार की रात […]
ड्राइवर व सहयोगी ने कहा, शाॅर्ट सर्किट से लगी आग
जिला स्वास्थ्य समिति का एंबुलेंस, थाने का दमकल पहुंचने से पहले ही जल कर हुआ राख
हिसुआ : हिसुआ पीएचसी का एंबुलेंस शुक्रवार की रात जल कर राख हो गया. घटना उस समय घटी जब एंबुलेंस ढेवरी गांव से प्रसव के लिए एक महिला को लाने जा रहा था. बुधौल गांव के समीप तार जलने की दुर्गंध के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दिया. साथ रहे इएमसी व ड्राइवर ने बोनट खोला. बोनट खोलते ही आग एक बार जोर से फैल गयी और देखते ही देखते एंबुलेंस जल कर राख हो गया. जैसा की ड्राइवर और इएमसी ने बताया. ड्राइवर शैलेश कुमार व इएमसी विजय कुमार ने बताया कि रात के एक बज कर 33 मिनट पर पटना कॉल सेंटर से कॉल आया कि ढेवरी गांव से मरीज लाना है. ढेवरी के जयप्रकाश कुमार की पत्नी शोभा कुमारी को लाना था.
एंबुलेंस ले जाने के दौरान बुधौल गांव के पास घटना घटी. थाने के सूचना के बाद वहां से छोटा दमकल पहुंचा, लेकिन तब तक एंबुलेंस जल कर राख हो चुका था. इएमसी ने बताया कि दोनों नहीं उतरते, तो क्या होता यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है. बीआर-01,पीसी-9626 नंबर का एंबुलेंस जिला स्वास्थ्य समिति का था, जो एक दिन पहले ही नवादा से बन कर आया था. पीएचसी में आठ दिन पहले ही 62 दिनों के हड़ताल के बाद एंबुलेंस सेवा शुरू हुई थी. बुधौल के ग्रामीणों ने सुबह जानकारी मिलने की बातें कहीं. अशोक सिंह, मिथिलेश सिंह, भोला सिंह, आदित्य सिंह आदि ने बताया कि लोगों को सुबह इसे जला देख जानकारी मिली. बैटरी के शाॅर्ट सर्किट से आग का लगना बताया जा रहा है. जांच के बाद ही घटना का पूरा खुलासा हो पायेगा. बहरहाल इसे जलने से बड़ा नुकसान हुआ है और इसका खामियाजा क्षेत्र के मरीजों को झेलना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement