हिसुआ : प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के मैदान पर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. इसमें नवादा व हिसुआ के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. नये साल के मौके पर फैंसी मैच के रूप में इसका आयोजन था. नॉक आउट में मैच सिंगल व डबल में खेला गया. हिसुआ थाना सहित हिसुआ टीम और नवादा टीम ने मैच में जीत हासिल की.
मैच में नवादा के अांबेडकर इनडोर के अध्यक्ष रवि सिन्हा, गुलशन, हेमंत राज, मयंक, अंकित, रोशन, स्मृति आदि ने हिस्सा लिया. हिसुआ के सतीश कुमार गुप्ता, महेश वर्मा, संजय कुमार, उदय कुमार, मोहम्मद कासिम सहित थानाध्यक्ष आदि शामिल थे. आयोजन टीएस कॉलेज अध्यक्ष आलोक कुमार, परमेंद्र यादव आदि लगे हुए थे. मौके पर सीओ पिंटू कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआइ पवन कुमार, अशोक कुमार, कौशल कुमार, डॉ रवि निवास, इब्राहिम थॉमस, मिथिलेश कुमार सिन्हा, मोहम्मद इबरार आदि उपस्थित थे. खेल प्रेमियों ने इंडोर स्टेडियम बनाने की मांग की.