21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिक्शा किराये के निर्धारण की मांग

नवादा : नगर पर्षद क्षेत्र में नये सिरे से रिक्शा किराये के निर्धारण की मांग उठने लगी है. इसके कारण रोज रिक्शाचालकों के साथ लोगों की तू-तू, मै-मै होती रहती है. बावजूद नप के अधिकारी व पार्षदों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है. जिला प्रशासन भी इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी […]

नवादा : नगर पर्षद क्षेत्र में नये सिरे से रिक्शा किराये के निर्धारण की मांग उठने लगी है. इसके कारण रोज रिक्शाचालकों के साथ लोगों की तू-तू, मै-मै होती रहती है. बावजूद नप के अधिकारी व पार्षदों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है.

जिला प्रशासन भी इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को कोई निर्देश नहीं दे पाते हैं. जानकारी के अनुसार, लगभग 20 वर्षो से शहर में नये रिक्शा किराया का निर्धारण नहीं हुआ है. इसके कारण रिक्शाचालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं. साथ ही नगर पर्षद भी उनसे अपने फायदे के हिसाब से चुंगी वसूल रहा है.

50 हजार रुपये की बंदोबस्ती का ठेका चालू सीजन में एक लाख 79 हजार रुपये में हुआ है. इन दिनों रिक्शा किराये को लेकर होने वाले तू-तू, मै-मै से निबटने को लेकर नगर पर्षद से रिक्शा ठेकेदार ने किराया निर्धारण की मांग की है, ताकि आम लोगों को रहात मिल सके.इस संबंध में ठेकेदार मोहन सिंह ने डीएम, सदर एसडीओ व मगध प्रमंडल के आयुक्त से किराया निर्धारण कराने की मांग की है. साथ ही किराये से संबंधित एक सूची भी सौंपी गयी है.

किराये पर एक नजर

प्रजातंत्र चौक से सद्भावना चौक पांच रुपये, पार नवादा पुल तीन रुपये, इंदिरा चौक तीन रुपये, रेलवे स्टेशन पांच रुपये, पटना बस स्टैंड तीन रुपये, ब्लॉक चार रुपये, तीन नंबर बस स्टैंड पांच रुपये, गढपर तीन रुपये, सोनार पट्टी तीन रुपये, न्यू एरिया पांच रुपये, शोभ मंदिर छह रुपये, पोस्टमार्टम रोड चार रुपये, शिव नगर पांच रुपये, नवीन नगर पांच रुपये, वीआइपी कॉलोनी पांच रुपये, अंसार नगर छह रुपये व बुधौल बस पड़व 10 रुपये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें