25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्घ के लिए सज-धज कर सड़क व सूर्य घाट तैयार

आस्था. नदी व कुएं से पानी लाकर छठव्रतियों ने बनाया खरना का प्रसाद, खुद ग्रहण कर लोगों को भी खिलाया बीच सड़क पर लाल चौक से प्रजातंत्र चौक तक फलों व पूजन सामग्री की दुकानें सजीं सूप, दउरा के साथ फलों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ अधिकारी हुए सक्रिय, अफवाह फैलानेवालों पर रहेगी पैनी […]

आस्था. नदी व कुएं से पानी लाकर छठव्रतियों ने बनाया खरना का प्रसाद, खुद ग्रहण कर लोगों को भी खिलाया

बीच सड़क पर लाल चौक से प्रजातंत्र चौक तक फलों व पूजन सामग्री की दुकानें सजीं
सूप, दउरा के साथ फलों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
अधिकारी हुए सक्रिय, अफवाह फैलानेवालों पर रहेगी पैनी नजर
नवादा नगर : सूर्योपासना के महापर्व को लेकर आस्था हर ओर देखने को मिल रही है. खरना के लिए प्रसाद बनाने से लेकर उसे अपने सगे संबंधियों के बीच मिल कर ग्रहण करने का माहौल बना रहा. प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का अखंड निर्जला की शुरुआत छठ व्रती करते हैं. सुबह से ही लोहंडा का प्रसाद बनाने के लिए तैयारियों में लोग जुटे रहे. पर्व के लिए व्रती के साथ ही परिजन भी पूरे उत्साह के साथ जुटे हुए हैं. खुरी नदी सूर्य घाट से प्रसाद बनाने के लिए जल पीतल के गगरी,
बाल्टी से लोग ले जा रहे थे. कुछ लोग सुविधा के लिए रिक्शा का सहारा भी ले रहे थे. इसी तरह नगर के विभिन्न कुएं के पास भी पानी लाने के लिए भीड़ लगी रही. ठाकुरबाड़ी मंदिर, देवी स्थान, शोभ मंदिर आदि के कुएं के पास खरना का प्रसाद बनाने के लिए भीड़ लगी दिखी. सुबह में जल लाने के बाद परंपरागत तरीके से बने मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी व गोबर के उपले से पवित्रता के साथ अपने चलन के अनुसार नमकीन व मीठा प्रसाद ग्रहण किया गया. लोक गीतों को गाते हुए श्रद्धा के साथ व्रत को करने के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा था.
लाइट से घाटों को सजाया : नगर के सभी छठ घाटों को तैयार कर लिया गया है. रंग-बिरंगे लाइट के साथ आकर्षक तरीके से घाटों को सजाया गया है. इसके अलावे विभिन्न सड़कों को भी सजाया जा रहा है. अर्घ के पहले सड़कों व घाटों को तैयार कर लिया गया है. बाजार में बजते गीतों से माहौल में भक्ति का संचार हो रहा है. लोहंडा का प्रसाद खाने के लिए घरों से निकले लोग सड़कों पर सजावट का आनंद ले रहे हैं.
सभी कर रहे सड़कों की सफाई : क्या आम, क्या खास इसका फर्क करना मुश्किल हो रहा है. छठ व्रत को लेकर लोग उत्साह के साथ अपने आस-पास सफाई में जुटे हुए हैं. पर्व के लिए सड़कों की सफाई का काम गया. बड़े-छोटे सभी इस पुण्य के काम में बढ़ चढ़ कर काम करते दिखे. हाथों में झाड़ू लिए नगर के कई गण्यमान्य लोग भी व्रत के लिए सफाई में जुटे रहे.
बाजारों में दिखी रौनक : पूजा के प्रसाद के लिए फलों व अन्य जरूरी खरीदारी के लिए बाजारों में जबरदस्त भीड़ दिखी. मेन रोड को पूरी तरह से ब्लॉक करके बीच सड़क पर लाल चौक से प्रजातंत्र चौक तक फलों व पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी हैं. सेब, केला, अमरूद, ईख, शरीफा, संतरा, महताबी, मूली, कच्चा हल्दी, सहित अन्य फलों को खरीदने के लिए लोग जुटे रहे. देर शाम तक मार्केटिंग के बाद रविवार को भी बीच सड़क पर अर्घ के पहले दोपहर तक यह बाजार सजेगा. जहां तक नजर जा रही छठ पर्व के उत्साह से सराबोर भक्तों की टोली ही दिख रही थी, जो अपने जरूरत के हिसाब से पूजन के लिए सामग्री खरीदारी कर रहे थे.
ब्रांडेड पूजन सामग्री के पैकेट भी उपलब्ध: बाजार में छठ व्रत के लिए जरूरी सूप, दउरा, अरता, सांचा आदि महत्वपूर्ण पूजन सामग्री में गिना जाता है. इसकी खरीदारी कई लोगों द्वारा पहले ही कर लिया जाता है. सूर्य भगवान को अर्घ देने के समय सूप पर अरता व सांचा होने का महत्व है. बाजार में कई ब्रांडेड पूजन सामग्री के पैकेट भी उपलब्ध हैं, जिसमें पूजन के उपयोग के लिए सारी सामग्री उपलब्ध है.
प्रशासन की दिख रही सक्रियता
छठ पर्व को लेकर विभिन्न स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. प्रशासन सजगता पूर्वक काम करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को संपन्न कराने में सक्रिय दिख रहा है. विधि व्यवस्था के संधारण में जिला के वरीय अधिकारियों के साथ ही प्रखंड के अधिकारी काम कर रहे हैं. महत्वपूर्ण 312 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी. छठ घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था की गयी है. सादी वादी में भी पुलिस को प्रतिनियुक्त किया गया है. असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलानेवालों पर सख्त कार्रवाई करने का इंतजाम भी किया गया है.
छठ घाट पर बरतें जरूरी सावधानी
छठ घाट पर अर्घ के समय काफी भीड़ जुटती है, एेसे में सुरक्षा व सुविधा के लिए कुछ सावधानियां बरतने से आसानी होगी.
समय से घाट पहुंचने का करें प्रयास
यदि बच्चा साथ है, तो उसका हाथ पकड़ कर रखें तथा संभव हो, तो छोटे बच्चे के पॉकेट में नाम व मोबाइल नंबर लिखकर रखें, ताकि खोने पर आसानी से संपर्क किया जा सके.
गड्ढे व अधिक पानी वाले स्थान पर जाने
से बचें, सजग रह कर काम करें
दिये जानेवाले सूचनाओं पर ध्यान दें और उसका अनुपालन करें
कोई लावारिस सामान मिले, तो उसे उठाने के बजाय इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें
भीड़ भाड़ का लाभ उठा कर अफवाह फैलानेवाले हुड़दंग करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए संयमित होकर परिवार के लोगों के साथ पूजा का आनंद लें
मोबाइल फोन को वाइब्रेशन मोड में रखें, ताकि घाट व बाजार में बज रहे भक्ति गीतों के आवाज के बीच भी रिंग को सुन सकें
गड़बड़ी होने पर इन नंबरों पर संपर्क करें
डीएम – 9473191256
एसपी – 9431822975
डीडीसी – 9431818353
सदर एसडीओ – 9473191258
सदर एसडीपीओ – 9431800102
पुलिस उपाधीक्षक – 8544428448
बिजली फ्यूज कॉल सेंटर – 7033095811,7033095812

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें