नवादा : राष्ट्रीय राज मार्ग-31 पर पिथौरी मोड़ के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, रजाैली निवासी व्यास प्रसाद दवा व्यवसायी नवादा से दवा लेकर बाइक से लौट रहे थे.
इसी क्रम में पिथौरी मोड़ के समीप सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दिया. इसमें दोनों सामने बाइक सवार घायल हो गये. इस दौरान गंभीर रूप से घायल हुए ग्यास प्रसाद को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.