नवादा सदर : शनिवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार ने शहर के सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर राशन कूपन को लेकर उत्पन्न समस्या पर चर्चा की. उत्पन्न समस्या को लेकर समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि सरकारी कर्मचारी, पक्का मकान, चारपहिया वाहन, इनकम टैक्स रिटर्न भरनेवाले, पेंशन पानेवाले लोगों का नाम राशन कूपन के लिए नहीं है.
Advertisement
वास्तविक लाभुकों को मिलेगा राशन का कूपन
नवादा सदर : शनिवार को सदर एसडीओ राजेश कुमार ने शहर के सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर राशन कूपन को लेकर उत्पन्न समस्या पर चर्चा की. उत्पन्न समस्या को लेकर समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया. एसडीओ ने स्पष्ट किया कि सरकारी कर्मचारी, पक्का मकान, चारपहिया वाहन, इनकम टैक्स रिटर्न भरनेवाले, पेंशन पानेवाले […]
उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जो राशन कूपन के हकदार हैं और उनका नाम सूची से सर्वे के दौरान काट दिया गया है,वे राशन की छाया प्रति के साथ आपत्ति आवेदन नगर पर्षद व प्रखंड कार्यालय में जमा करें. एसडीओ ने सभी वार्ड पार्षदों से इस कार्य में सहयोग करने की बात कही है. एसडीओ ने कहा कि सर्वे के दौरान विकास मित्र द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत मिल रही है.
जांच के बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि आपत्ति आवेदन की जांच कर वैसे लाभुकों को राशन के लिए कूपन उपलब्ध कराया जायेगा. एसडीओ ने दो दिन पहले वार्ड आठ में राशन कूपन को लेकर उत्पन्न समस्या पर कहा कि मामले कि जांच की जा रही है. इसमें वार्ड पार्षद की कोई भूमिका नहीं है. विकास मित्र धर्मेंद्र कुमार द्वारा किये गये धांधली पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करनेवाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में रीना कुमारी, विमला देवी, सुनील कुमार, सरोज सिंह, मनवां देवी, पूर्व वार्ड पार्षद संजय चौधरी, कैलाश यादव, सिद्देश्वर यादव, सुनील देवी, पड़कन चौधरी, मौजी राम, मोख्तार खान व फिरोज खान सहित अनेक लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement