धमौल : धमौल थाना परिसर में छठ व दीपावली को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन के निर्देश पर महिला कांस्टेबल को भेजा गया है. पर्व के मद्देनजर महिला कांस्टेबल छठ व दीपावली के दौरान महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रखेगी. छठ व दीपावली को लेकर छह अन्य कांस्टेबल को भी लगाया गया है, जो पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में ही रहने की व्यवस्था की गयी है.
थाना परिसर में चार महिला कांस्टेबल लगाये गये हैं, परंतु उनके रहने के लिए कोई विशेष सुरक्षित भवन उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि तत्काल उक्त महिला कांस्टेबल को रहने के लिए थाना परिसर में एक कमरा खाली था, जिसे सुपुर्द कर दिया गया है.