Advertisement
अखाड़े में युवाओं ने दिखाये करतब
नारदीगंज : नारदीगंज बाजार में गुरुवार को पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था के बीच ताजिया का जुलूस निकाला गया. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से करबला में ताजिया का पहल्लाम किया गया. इस अवसर पर नारदीगंज बाजार स्थित इमामबाड़ा के अलावा बहादुरगंज, चिरैंया, ननौरा, हरनारायणपुर, पेश, नंदपुर, पकरिया समेत अन्य गांवों में मुसलिम धर्मालंबियों ने हसन […]
नारदीगंज : नारदीगंज बाजार में गुरुवार को पुलिस की चौक चौबंद व्यवस्था के बीच ताजिया का जुलूस निकाला गया. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से करबला में ताजिया का पहल्लाम किया गया. इस अवसर पर नारदीगंज बाजार स्थित इमामबाड़ा के अलावा बहादुरगंज, चिरैंया, ननौरा, हरनारायणपुर, पेश, नंदपुर, पकरिया समेत अन्य गांवों में मुसलिम धर्मालंबियों ने हसन हुसैन की शहादत को याद किया. लोगों ने ताजिया निकालकर आखाड़े का आयोजन किया.
इस दौरान लोगों ने अखाड़े में अनेक प्रकार के खतरनाक करतब दिखाकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया. मौके पर नौजवानों के साथ बच्चे व बुर्जुगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. हिंदू भाई भी अखाड़े में लाठी व करतब करते दिखायी पड़े. ताजेदार मोहम्मद फैयाज के ताजिया को काफी सराहा गया.
मंजर इकराम, सोहेल आलम, सिकंदर आदि बच्चों द्वारा बनाये मक्का व पारंपरिक डिजाइन के ताजियों को काफी सराहा. इस दौरान सुरक्षा चाक चौबंद दिखायी पड़ी.
पुलिस मुस्तैद दिखी.
मौके पर नारदीगंज स्थित जामा मसजिद के इमाम नौशाद, उपमुखिया मोहम्मद नौसाद, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद आसो, मोहम्म्द तनवीर, तबरेज, आबिद, डाॅ मुर्तजा खान, मोजिब अंसारी, डाॅ रकीब खान, सद्दाम, मोहम्मद अंजुम शाहिद कादरी समेत आदि मौजूद थे. मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, बीडीओ ब्रजेश कुमार, सीओ अजय कुमार,जेएएस दिनेश कुमार व दंडाधिकारी सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement