नवादा, जमुई व शेखपुरा जिले के कई आलाधिकारी सुरक्षा में जुटे
पकरीबरावां : धमौल थाना क्षेत्र में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन व ताजिये के पहलाम को लेकर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गयी है.
नवादा, जमुई व शेखपुरा जिले के कई आलाधिकारी भी सुरक्षा में जुटे हैं. चप्पा-चप्पा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. विगत वर्षों में धमौल बाजार में ताजिये के पहलाम के दौरान प्राय: छोटी-बड़ी घटनाएं होती रही हैं.
इसके मद्देनजर जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने धमौल क्षेत्र को संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर विशेष सुरक्षा के बीच प्रतिमा विसर्जन व पहलाम के निर्देश दिये. नवादा जिले के कई आलाधिकारियों में एसडीओ राजेश कुमार, डीसीएलआर नंदकिशोर चौधरी, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सीओ राजेश रंजन, बीडीओ रवि जी, धमौल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, जमुई से एसडीओ विजय कुमार, एसडीपीओ निसार अहमद, अलीगंज बीडीओ जफर इमाम, सीओ रवि प्रसाद, चन्द्रदीप थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास सहित कई आलाधिकारी लगातार क्षेत्र पर कड़ी नजर रखे रहे हैं. धमौल बाजार से ही तीन जिले के ताजिये का पहलाम किया जाता रहा है.
इसमें जमुई जिले के आढ़ा व कैथा तथा नवादा से धमौल, जमहड़िया, जसत, धरहरा, पड़रिया, र्तुकवन का पहलाम होता है. धरहरा के ताजिये का पहलाम शेखपुरा जिले के मौहुली थाना होते हुये धमौल आती है. इसे लेकर शेखपुरा प्रशासन भी मुस्तैद रहती है.