19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”एनएच-31 की दुर्दशा के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज जिले के रेलवे स्टेशनों का करेंगे निरीक्षण नवादा सदर : केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को नवादा में पत्रकारों से बात करते हुए एनएच-31 की दुर्दशा के लिए प्रदेश की नीतीश सरकार को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के बीच सड़क निर्माण […]

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज जिले के रेलवे स्टेशनों का करेंगे निरीक्षण
नवादा सदर : केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बुधवार को नवादा में पत्रकारों से बात करते हुए एनएच-31 की दुर्दशा के लिए प्रदेश की नीतीश सरकार को जिम्मेवार बताया है. उन्होंने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के बीच सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजे गये पत्र की प्रतिलिपि भी मीडिया को दिखाया, जिसमें बिहार सरकार ने बख्तियारपुर से रजौली झारखंड बॉर्डर तक सड़क का फोरलेन करने की बात कही थी.
उन्होंने कहा कि 2012 में राज्य सरकार ने फोरलेन बनाने का प्रस्ताव लाया था. इसी को लेकर सड़क किनारे पेड़ों को कटवा दिया था.अब चार वर्ष बाद सड़क को फोरलेन बनाने के बदले एग्रीमेंट वापस लौटा लिया. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री व हिसुआ विधायक अनिल कुमार ने भी खराब पड़ी सड़क को ठीक कराने की बात हाइवे ऑथरिटी से की है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाइवे अधिकारी से हुई बात के बाद अधिकारी ने एनएच के खराब सड़क को ठीक कराने का आस्वाशन दिया है. उन्होंने कहा कि बख्तियारपुर से लेकर रजौली बॉर्डर तक सड़क जाम से निजात के लिए जल्द ही फोरलेन का निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा.
दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि किऊल-गया रेलखंड पर नवादा जिले में पड़ने वाले स्टेशनों की बेहतरी गुरुवार को दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक को नवादा बुलाया है. उन्होंने कहा कि नवादा जिले में स्टेशनों पर यात्री सुविधा की जांच की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में कमियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नवादा स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने की जरूरत हुई, तो अपने सांसद निधि से कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें