रजौली : सोमवार की सुबह वन विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों ने एसएसबी जवानों के साथ सवैयाटांड पंचायत के चटकरी स्थित शारदा माइंस पर छापेमारी की. छापेमारी में शारदा माइंस पर बने बेस कैंप से काले रंग के बैग से 55 डेटोनेटर बरामद किया गया. गौरतलब है कि शारदा माइंस पर कुछ महीने पहले वन विभाग द्वारा छापेमारी की गयी थी.
इसमें 10 बंदूक 52 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. साथ ही 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. छापेमारी के बाद शारदा माइंस को वन विभाग द्वारा सील कर दिया गया था,लेकिन जंगली इलाका व सड़क मार्ग से दूर होने के कारण खनन माफिया द्वारा फिर से अवैध खनन का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया था. इसकी सूचना लगातार वन विभाग व प्रशासन को मिल रही थी. इसी को लेकर सोमवार को छापेमारी की गयी.
वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव ने अवैध खनन करने वाले संजय यादव व महेश राय पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है. इन दोनों के विरुद्ध जिला खनन पदाधिकारी भी प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. इस छापेमारी में एएसपी अभियान रवि भूषण, एसएसबी के अस्सिटेंट कमांडेंड प्रशांत गौतम, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.