Advertisement
मात्र 29 बेंचों पर बैठ कर पढ़ते हैं 885 छात्र-छात्राएं
विद्यालय में उपस्कर, चहारदीवारी व पुस्तकालय आदि की कमी हिसुआ : हिसुआ के राजकीय मध्य विद्यालय, मंझवे में 885 छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए मात्र 29 बेंच हैं. इन बेंचों पर 885 छात्र-छात्राएं कैसे बैठते होगें? यह बड़ा सवाल है. विद्यालयों में उपस्करों की घोर कमी है. इसी पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय तुंगी का […]
विद्यालय में उपस्कर, चहारदीवारी व पुस्तकालय आदि की कमी
हिसुआ : हिसुआ के राजकीय मध्य विद्यालय, मंझवे में 885 छात्र-छात्राओं को बैठने के लिए मात्र 29 बेंच हैं. इन बेंचों पर 885 छात्र-छात्राएं कैसे बैठते होगें? यह बड़ा सवाल है. विद्यालयों में उपस्करों की घोर कमी है. इसी पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय तुंगी का भी यही हाल है, वहां तो और 19 बेंच टेबुल ही हैं. वहां के भी 462 छात्र-छात्राओं को यह परेशानी झेलनी पड़ती है.
विद्यालयों में भवन का निर्माण तो हो रहा है, लेकिन उपस्करों की कमी रहती है. मंझवे मध्य विद्यालय में कुल 14 कमरें हैं और तुंगी मध्य विद्यालय में कुल 26. बेंच-टेबुल की कमी से बच्चों को जमीन पर बैठना पड़ता है. मंझवे विद्यालय में बच्चों की अच्छी उपस्थिति हमेशा रहती है. इसके पोषक क्षेत्र में मंझवे, धरमपुर, रामबाजार, रामगढ़, मिल्की, बेलदारी सहित इसके आस-पास के गांव आते हैं. मंझवे कस्बा का बाजार भी वहां होने का प्रभाव है.
यहां अन्य विद्यालयों की तुलना में शिक्षकों की संख्या ठीक-ठाक है. कुल 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं. विद्यालय में ऊंची चहारदीवारी नहीं हैं, जिससे भी परेशानी है. एक तो असुरक्षा और दूसरे कि बच्चे विद्यालय से चहारदीवारी पार कर भाग जाते हैं. चहारदीवारी को ऊंचा कराने की जरूरत है. पुस्तकालय की अलग व्यवस्था नहीं है. कार्यालय के कमरे में ही कुछ पुस्तकों को रखा गया है. मुखिया प्रभावती देवी सहित वार्ड पार्षदों ने विद्यालय के विकास की जरूरत बताती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement