29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर माहौल बिगाड़ने की कुचेष्टा

सूचना पर पहुंचे डीएम एसपी ने दी कार्रवाई का आश्वासन नवादा सदर : जिला मुख्यालय से सटे भदौनी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंगलवार की सुबह माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, परंतु जिला प्रशासन की सूझबूझ से स्थिति काबू में रही. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन की ओर से […]

सूचना पर पहुंचे डीएम एसपी ने दी कार्रवाई का आश्वासन
नवादा सदर : जिला मुख्यालय से सटे भदौनी गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मंगलवार की सुबह माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, परंतु जिला प्रशासन की सूझबूझ से स्थिति काबू में रही. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन की ओर से मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने, लाइट लगाने व मंदिर की सुरक्षा के लिए मुख्य द्वार पर गेट लगाने का निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार, भदौनी गांव में स्थित भगवती मंदिर में मंगलवार की सुबह मंदिर की पुजारी रीता देवी ने ग्रामीणों को बताया की मंदिर की ग्रिल टूटी हुई है.
दानपात्र भी टूटे हैं और उनमें से पैसे गायब हैं. भगवती मां की नौ पीस सोने की टिकुली, मंदिर के दो घंटा भी गायब हैं. पुजारी ने बताया की चोरों व असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर के गेट के पास आपत्तिजनक सामान रख दिया गया है. पुजारी की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और मंदिर के पास लोग जुटने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन, एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय पांडेय, बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह के साथ ही नगर थाने के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मंदिर परिसर के पास पहुंच कर आपत्तिजनक सामान को हटवाया और लोगों के साथ बैठक कर इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया. लोगों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. बजरंग दल के जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू व अन्य लोगों के साथ बैठक कर उनकी बातें सुनीं.
लोगों का आरोप. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ बैठक में कहा कि मंदिर में पूजा के दौरान असामाजिक तत्व परेशान करते हैं. मैदान के पास बनी पुलिया पर दिन-रात बैठे कुछ युवक पत्थर फेंकते हैं. राह चलती महिलाओं व लड़कियों के साथ छींटाकशी करते हैं. मंदिर में भजन-कीर्तन के दौरान भी परेशान किया जाता है. ऐसे युवकों द्वारा छिनतई भी की जाती है.
लोगों ने रखीं मांगें. घटना के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में लोगों ने मांगें रखीं. सबसे पहले प्रशासन की ओर से असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाये जायें, कई स्थानों पर लाइट लगायी जाये, पुलिस पिकेट का इंतजाम किया जाये, असामाजिक तत्वों की बैठक पुलिया को हटाया जाये, मंदिर के मुख्य गेट पर ग्रिल लगायी जाये. पूजा के दौरान सघन पैट्रोलिंग कराया जाये. विवादित भूमि की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग रखी. प्रशासन ने लोगों की बात सुन कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.
शांति समिति की बैठक आयोजित. घटना के बाद प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों के साथ नगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दोनों पक्षों की ओर से लोगों ने अपनी अपनी बातें रखीं. प्रशासन ने लोगों की बात सुन कर कार्रवाई का भरोसा दिया. बैठक में एसडीपीओ संजय पांडेय आदि लोग मौजूद थे.
दर्ज की गयी प्राथमिकी. इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि प्राथमिकी पुजारी रीता देवी के आवेदन पर दर्ज की गयी है. लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
नवादा सदर. मगध प्रमंडल के डीआइजी सौरभ कुमार ने मंगलवार को नवादा पहुंचकर लाइन आर्डर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सामाजिक समरसता बनाये रखने की बात कहीं.अधिकारियों के साथ बैठक में डीआइजी ने पिछले एक माह के दौरान हुई घटनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसके निष्पादन के बारे में कई निर्देश दिये. मंगलवार को भदौनी में हुई मामलों के संबंध में भी उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को घटना पर नजर रखने के साथ-साथ घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
साथ ही डीआइजी ने कहा कि विवादित स्थल पर स्थायी समाधान के लिए पुलिसकर्मी की तैनाती की जाये. जिले में शराबबंदी के मामले में भी डीआइजी ने पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश देकर जीरो टॉलरेंस बनाने की बात कही. बैठक में डीएम मनोज कुमार, एसपी विकास बर्मन, एसडीपीओ संजय पांडेय, पकरीबरावां एसडीपीओ रामपुकार सिंह, हेड क्वार्टर डीएसपी अशोक कुमार दास के साथ ही सभी सर्किल इंस्पेक्टर भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें